Ashneer Vs Salman: सलमान खान पर फिर चढ़ बैठे अशनीर ग्रोवर, बिग बॉस में बने थे भीगी बिल्ली

Ashneer Grover Vs Salman Khan: अशनीर ग्रोवर खुलेआम मंच पर सलमान खान पर निशाना साधते नजर आ रहें हैं, बस फिर क्या था, अशनीर ग्रोवर के इस वीडियो पर सलमान खान के फैंस टूट पड़े हैं|;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-02-02 10:01 IST

Ashneer Grover Vs Salman Khan

Ashneer Grover-Salman Khan: बिजनेसमैन और शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं, दरअसल उनका एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वे बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के बारे में ऐसा कुछ कह रहें हैं कि नेटीजेंस ने उन्हें बुरी तरह धो डाला है। जी हां! अशनीर ग्रोवर खुलेआम मंच पर सलमान खान पर निशाना साधते नजर आ रहें हैं, बस फिर क्या था, अशनीर ग्रोवर के इस वीडियो पर सलमान खान के फैंस टूट पड़े हैं, आइए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

अशनीर ग्रोवर वर्सेज सलमान खान (Ashneer Grover Vs Salman Khan)

अशनीर ग्रोवर हाल ही में एक इवेंट में शामिल हुए थे, इसी दौरान उन्होंने सलमान खान पर तीखा वार किया है। अशनीर ग्रोवर वायरल वीडियो में कह रहें हैं, "फालतू का पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है उसने। मैं तो शांति से गया था जब मुझे बुलाया गया। अब ड्रामा क्रिएट करने के लिए तुम किसी को बोल दो अरे मैं तो आपसे मिला ही नहीं। मैं आपका नाम भी नहीं जानता। अबे जब नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था और एक बात मैं बता देता हूं। तुम मेरी कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर थे और तुम मुझसे बिना मिले ब्रैंड एम्बेसडर बन गए, ऐसा तो हो नहीं सकता। मैं भी कमीनों की तरह ही कंपनी चलाता था। सब कुछ मेरे जरिए से होना था।"

Full View

अशनीर ग्रोवर का ये इंटरव्यू पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, सलमान खान के फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहें हैं। बता दें कि अशनीर ग्रोवर बिग बॉस 18 में गए थे, उस दौरान वे सलमान खान से मिले थे, फिर भाईजान ने उनकी जमकर क्लास लगाई थी, जब सलमान खान अशनीर ग्रोवर की क्लास लगा रहे थे, उस दौरान अशनीर ग्रोवर चुप चाप खड़े थे, उन्होंने अपनी सफाई में भी कुछ नहीं कहा था, वह सलमान खान के सामने भीगी बिल्ली बन गए थे, वहीं अब उन्होंने सलमान खान पर सरेआम ऐसा विवादित बयान दे दिया है।

बुरी तरह ट्रोल हो रहें अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover Trolling)

अशनीर ग्रोवर का सोशल मीडिया पर बुरी तरह मजाक उड़ाया जा रहा है। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा, "सलमान खान के सामने ही बोल देता ये बात।" दूसरे ने लिखा, "जब बिग बॉस में आया था तो फट गई थी।" तीसरे ने लिखा, "सलमान खान के सामने तो चेहरा पीला पड़ गया था।" चौथे ने लिखा, "बिग बॉस में सॉरी सॉरी बोल रहा था, अब टू मच बोल रहा है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "अब इसका करियर खत्म।"

Tags:    

Similar News