Bigg Boss 18: अविनाश मिश्रा की बाहर है गर्लफ्रेंड, बिग बॉस हाउस में खुद किया रिवील

Avinash Mishra Ki Girlfriend: अविनाश मिश्रा खुलासा करने वाले हैं कि ईशा सिंह संग उनका क्या रिश्ता है और क्या बाहरी दुनिया में उनकी कोई गर्लफ्रेंड है|

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-05 11:52 IST

Avinash Mishra Ki Girlfriend

Bigg Boss 18 Fame Avinash Mishra: बिग बॉस 18 को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए मेकर्स नए-नए पैंतरे आजमा रहें हैं, अब आने वाले एपीसोड में घर में कुछ जाने माने जर्नलिस्ट और अनुराग कश्यप आने वाले हैं, जो कंटेस्टेंट्स से तीखे सवाल करेंगे, वहीं इसी बातचीत के दौरान अविनाश मिश्रा खुलासा करने वाले हैं कि ईशा सिंह संग उनका क्या रिश्ता है और क्या बाहरी दुनिया में उनकी कोई गर्लफ्रेंड है, आइए बताते हैं कि अविनाश मिश्रा ने क्या खुलासा किया।

अविनाश मिश्रा की है गर्लफ्रेंड (Avinash Mishra Ki Girlfriend)

बिग बॉस 18 का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसने दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है, जी हां! बिग बॉस 18 का सामने आया नया प्रोमो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बात दें कि अविनाश मिश्रा बिग बॉस के घर के ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खूब सुर्खियां बटोर रहें हैं, अविनाश मिश्रा शुरुआत से ही ईशा सिंह के क्लोज हैं, कभी-कभी दोनों एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते भी दिखाई देते हैं, ऐसे में यह भी चर्चा होती है कि अविनाश मिश्रा का ईशा सिंह के साथ कुछ तो चल रहा है, वहीं दूसरी ओर घर के बाहर भी अविनाश मिश्रा के रिलेशनशिप की अफवाहें उड़ी हुईं हैं, जी हां! कहा जा रहा है कि अविनाश मिश्रा टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा को डेट कर रहें हैं, इसी बीच अब बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अविनाश मिश्रा खुद सच बताते दिख रहें हैं।


बिग बॉस 18 के नए प्रोमो की बात करें तो अविनाश मिश्रा से तीखे सवाल जवाब करने जानी मानी जर्नलिस्ट श्वेता सिंह आईं हुईं हैं। श्वेता सिंह अविनाश मिश्रा से उनके रिश्तों के बारे में कई तीखे सवाल करेंगी। सबसे पहला सवाल श्वेता सिंह अविनाश मिश्रा से पूछती हैं कि उनके और ईशा सिंह के बीच क्या रिश्ता है, इसके जवाब में अविनाश मिश्रा कहते हैं कि ईशा और हमारे बीच कुछ नहीं है, हम दोनों अच्छे दोस्त हैं, हम दोनों ने ही क्लैरिटी दी है कि हमारे बीच कुछ नहीं है। इसके बाद श्वेता सिंह अविनाश मिश्रा से पूछती हैं कि क्या उनकी बाहर कोई गर्लफ्रेंड नहीं है? सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ आपका नाम जोड़ा जा रहा है। श्वेता सिंह की ये बात सुन अविनाश मिश्रा हैरान रह जाते थे, हालांकि वे इसका कुछ जवाब दे नहीं पाते, क्योंकि इतने में ही प्रोमो खत्म हो जाता है। इस प्रोमो ने दर्शकों के बीच उत्सुकता पैदा कर दी है कि अब इसके जवाब में अविनाश क्या कहेंगे, क्योंकि उनका नाम सोशल मीडिया पर भाविका शर्मा संग लिंक किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News