Anushka Shetty: बाहुबली की देवसेना को हुई दुलर्भ बीमारी, जानिए क्या है स्यूडोबुलबार

Anushka Shetty Pseudobulba : बाहुबली की देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी ने बताया कि वो एक दुर्लभ बीमारी का शिकार है, जिसे स्यूडोबुलबार कहते हैं, जानिए क्या है Pseudobulba

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-06-24 06:44 GMT

Anushka Shetty Is Suffering From Pseudobulbar 

Anushka Shetty News: बाहुबली फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) को कौन नहीं जानता हैं। साउथ सिनेमा की सबसे ज्यादा फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं। वो हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। बता दे कि अनुष्का शेट्टी से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसके बाद से उनके फैंस काफी ज्यादा निराश हो गए हैं। बता दे कि अनुष्का शेट्टी ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि वो Pseudobulba नामक बीमारी का शिकार हैं। चलिए जानते हैं क्या होती हैं ये बीमारी

अनुष्का शेट्टी को हुआ स्पुडोबुलबार (Anushka Shetty Suffering From Pseudobulba)-

अनुष्का शेट्टी (Anushka Shetty) ने अपने द्वारा दिए गए एक इंटरव्यू में बताया कि- मेरी एक ऐसी स्थिति है कि एक बार जब मैं हंसना शुरू करती हूँ तो 15 से 20 मिनट तक नहीं रूक पाती हूँ। यहां तक कि सेट पर कॉमेटी सीन के दौरान भी, मै हंसते-हंसते लोटपोट हो जाती हूँ, कई बार तो फिल्मांकन भी रूक जाता है।"

स्पुडोबुलबार कौन-सी बीमारी है (What is pseudobulbar affect (PBA)-

बता दे कि स्पूडोबुलबार बीमारी के कारण अचानक और अनुचित तरीके से हंसी या रोना आता है। ये विस्फोट अक्सर व्यक्ति की वास्तविक भावनाओं से मेल नहीं खाते, बल्कि अंतर्निहित न्यूरोलॉजिकल या मस्तिष्ट की चोटों से उत्पन्न होते हैं। चिकित्सा विशेषज्ञ पीबीए के प्रबंधन में चुनौतियों पर ध्यान देते हैं क्योंकि ये घटनाएं अप्रत्याशित रूप से हो सकती हैं और ट्रिगरिंग घटना से पहले बनी रहती हैं। वे दैनिक जीवन को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकती हैं। पीबीए आपके जीवन और आपके परिवार के सदस्यों और देखभाल करने वालों के जीवन पर काफी प्रभाव डाल सकता है। यह शर्मिंदगी और चिंता का कारण बन सकता है, जिससे अलगाव और सामाजिक अलगाव हो सकता है।

स्पुडोबुलबार को कई अन्य नामों से जाना-जाता है-

  • भावात्मक दायित्व
  • रोगात्मक हँसी और रोना
  • अनैच्छिक भावनात्मक अभिव्यक्ति विकार
  • बाध्यकारी रूप से हँसना या रोना
  • भावनात्मक असंयम
Tags:    

Similar News