Bad Newz Collection Day 1: विक्की और तृप्ति की फिल्म बैड न्यूज हिट या फ्लॉप

Bad Newz Box Office Collection Day 1: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz जानिए बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितना कलेक्शन की;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-07-19 18:57 IST

Bad Newz Collection Day 1

Bad Newz Collection Day 1:  विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। और रिलीज के साथ ही फिल्म को क्रिटिक्स के भी काफी अच्छे रिस्पांश और रिव्यू मिले हैं। इस फिल्म की कहानी दर्शकों को ट्रेलर से ही पता चल गई थी। कि तृप्ति डिमरी (Tripti Dimari) जोकि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की पत्नी हैं लेकिन अचनाक से कुछ ऐसा होता है कि वो एमी विर्क के प्यार में पड़ जाती हैं और उनके साथ हमबिस्तर हो जाती हैं। उसी दिन वो विक्की कौशल के साथ भी हमबिस्तर हो जाती हैं। जिसकी वजह से उनके गर्भ में विक्की और एमी विर्क (Ammy Virk) दोनों का बच्चा होता है, जब उनको इसके बारे मे पता चलता है। जिसके बाद फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है। ये तो रही फिल्म की कहानी की बात चलिए जानते हैं कि बैड न्यूज के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में में 

बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 (Bad Newz Box Office Collection Day 1)-

 विक्की कौशल. तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की फिल्म Bad Newz आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के गाने में पहले से ही सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए थे। अब देखने लायक है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल करने में सहींं साबित हुई है। Bad Newz की कहानी को रेटिंग काफी अच्छी मिली हैं। अब ये फिल्म दर्शकों को भी उतनी अच्छी लगी हैं या नहीं चलिए जानते हैं। 

Bad Newz का मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD, अक्षय कुमार की फिल्म Sarfira, लक्ष्य और राघव की फिल्म Kill तो वहीं कमल हासन की फिल्म Indian 2 के साथ है। लेकिन इसके बावजूद भी इस फिल्म को देखने के लिए पहले दिन सिनेमाघरों के टिकट काउंटर पर भीड़ देखने को मिली है। यदि हम बैड न्यूज के पहले दिन के कलेक्शन (Bad Newz Day 1 Collection) की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 7 करोड़ (Bad Newz Collection Day 1) तक का कलेक्शन कर लिया है। जोकि फिल्म के लिए एक अच्छी शुरूआत मानी जा सकती है। आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में बढ़ोत्तरी जरूर देखने को मिलेगी। 

Tags:    

Similar News