Bado Badi Song को यूट्यूब द्वारा किया गया डिलिट, जानिए क्या है पूरा मामला

Bado Badi Song Deleted: पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का गाना Bado Badi जोकि यूट्यूब पर 128 मिलियन तक व्यू प्राप्त कर चुका था। डिलीट कर दिया गया है, जानिए वजह

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2024-06-06 19:51 IST

Bado Badi Song Deleted

Bado Badi Song Deleted : सोशल मीडिया पर इस समय सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना Bado Badi जिसको पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने गाया है। जोकि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने पर आपको सोशल मीडिया पर कई सारे रील्स व वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखने को मिल जाएंगे। ये गाना इसलिए नहीं पसंद किया जा रहा है क्योकि ये गाना सुनने में काफी ज्यादा अच्छा है। बल्कि ये गाना इसलिए ज्यादा वायरल हुआ क्योंकि इस गाने के बोल और चाहत फतेह अली खान के गाने का अंदाज काफी हटकर है। जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इसपर जमकर मीम्स भी बनाए गए है। लेकिन बता दे कि इस गाने को यूट्यूब (Bado Badi Song Youtube) द्वारा डिलीट कर दिया गया है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामाल

बदो बदी गाने को यूट्यूब ने किया डिलीट (Bado Badi Song Deleted)-

बता दे कि यूट्यूब पर Bado Badi Song को 128 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद भी ये गाना यूट्यब से डिलीट कर दिया गया है। जिसके पीछे कि वजह है। इस गाने को कॉपी राइट होने की वजह से यूट्यूब से हटाया गया है। दरअसल यह गाना मशहूर गायिका नूरजहां के क्लासिक (Bado Badi Song Real Singer) ट्रैक का कवर है। जिसे पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान ने गया है। उनका यह म्यूजिक वीडियो महीने भर भी यूट्यबू समेत हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करने लगा। खबरों कि माने तो Bado Badi Song पर कॉपी राइट्स लगने की वजह से यूट्यूब द्वारा इसे हटा दिया गया है। 

बदो बदी ओरिजन गाना (Bado Badi Original Song)-

बता दे कि Bado Badi Song का ओरिजनल वर्जन 1973 की फिल्म बनारसी ठक के लिए गया गया था। जिसको चाहत फतेह अली खान ने अप्रैल महीने में गाया। जोकि भारत, पाकिस्तान समेत अन्य देशों में तेजी से वायरल होने लगा। 

Tags:    

Similar News