रिलीज हुआ बस्तर द नक्सल स्टोरी का टीजर, IPS ऑफिसर के किरदार में नजर आईं अदा शर्मा

Bastar- The Naxal Story : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा एक बार फिर अपनी शानदार फिल्म के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म बस्तर द नक्सल स्टोरी का टीजर रिलीज हो गया है।;

Update:2024-02-06 18:24 IST

Bastar- The Naxal Story (Photos - Social Media)

Bastar- The Naxal Story : साल 2023 में अदा शर्मा और सुदीप्तो सेन ने अपनी फिल्म दी केरल स्टोरी के साथ धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में मेडिकल कॉलेज में चलाई जा रही आतंकवादी साजिश का पर्दाफाश करते हुए एक्ट्रेस को देखा गया था। अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी कर ली है। इस बार वह आईपीएस ऑफिसर बनाकर आतंकवादियों का खात्मा करने के लिए तैयार हैं।अदा शर्मा की आने वाली फिल्म बक्सर द नक्सल स्टोरी का अनाउंसमेंट पिछले साल कर दिया गया था। फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद फैंस के बीच इसे लेकर काफी ज्यादा एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है। लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा है और अब इसका टीजर रिलीज हो चुका है।

रिलीज हुआ टीजर

अदा शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से 6 फरवरी को बस्तर द नक्सल स्टोरी का टीजर शेयर किया है। टीजर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा निर्दोष लोगों के खून से लाल रंग की कहानी! अनकही कहानी कैद करें। बस्तर- द नक्सली स्टोरी का टीजर आउट। इस फिल्म में एक्ट्रेस को आईपीएस ऑफिसर नीरजा माधवन का किरदार निभाते हुए देखा जायेगा।



JNU पर निशाना

टीजर वीडियो की शुरुआत अदा शर्मा से हो रही है जिसमें वह यह कह रही है कि पाकिस्तान के साथ हुए चार युद्धों में हमारे 8,738 जवान शहीद हुए हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि हमारे देश के अंदर नक्सलियों ने 15 हजार से ज्यादा जवानों की हत्या की है। बस्तर में हमारे 76 जवानों को नक्सलियों ने बड़ी क्रूरता से मारा था और तब इसका जश्न मनाया गया JNU में। कुछ इस तरह से उन्होंने जेएनयू पर निशाना साधा है।

नक्सलियों से लेंगी बदला

इस टीजर में आगे अदा को बोलते हुए देखा गया कि सोचिए हमारे देश की इतनी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी हमारे जवानों की शहादत पर जश्न मनाती है। कहां से आती है ऐसी सोच। बस्तर में भारत के टुकड़े करने की साजिश कर रहे हैं यह नक्सली और इनका साथ दे रहे बड़े शहरों में बैठे लेफ्ट लिबरल सूडो इंटेलैक्चुअल्स। इन वामपंथियों को सड़क पर खड़ा कर सरेआम गोली मार दूंगी। अदा की ये फिल्म 16 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Tags:    

Similar News