मुंबई: बॉलीवुड के जाने मानें एक्टर परेश रावल चुनिन्दा अभिनेताओ में से एक हैं। 30 मई 1950 को गुजराती परिवार में जन्मे परेश रावल आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत छोटे-मोटे किरदारों से शुरू की थी। और इनकी एक्टिंग को देखते हुए उन्हें बॉलीवुड में पहले छोटे और फिर बड़े अहम रोल मिलने लगे। बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत को लेकर परेश का कहना है, जिस समय मैं इस इंडस्ट्री में आया उस वक्त एक बाहरी होने के बावजूद भी मुझे कोई खास स्ट्रगल नहीं करना पड़ा था।
मैडम तुसाद म्यूजियम में अब काजोल का भी Wax Statue
इसका कारण उस दौर में कॉम्पिटीशन और काम के प्रति मेरी लगन थी। अपने शुरुआती दौर पहले कुछ टीवी सीरियल में काम किया। और 1984 में परेश दूरदर्शन के धारावहिक 'चुनौती' में नजर आए थे। आपको बता दे, परेश ने इसी साल में फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा था। एक्टर परेश की पहली फिल्म 'होली' थी जिसका निर्देश केतन मेहता ने किया था।
परेश रावल ने अपने करियर में कॉमेडी, नेगेटिव और पॉजेटिव हर प्रकार के किरदार निभाएं और इनके हर किरदार को लोगो ने बहुत पसदं भी किया। 1986 में फिल्म “नाम” में इनको खलनायिकी किरदार करने का मौका मिला जिसे लोगो ने बहुत पसंद किया। इसके बाद 'मरते दम तक', 'सोने पे सुहागा', 'खतरों के खिलाड़ी', 'राम लखन', 'कब्जा', 'इज्जत' जैसी बड़े बजट की फिल्में की और ये फिल्मे सुपरहिट रही।
अफगानिस्तान: अलग-अलग हमलों में 10 की मौत, तालिबान ने ली जिम्मेदारी
उसके बाद 1993 में परेश रावल की 'दामिनी', 'आदमी' और 'मुकाबला' जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं। फिल्म 'सर' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला और फिल्म 'वो छोकरी' में अपने दमदार अभिनय के लिए वह राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किए गए। इन्होने अपनी लाइफ में कई कॉमेडियन फिल्मे भी की जुदाई, दीवाने हुए पागल, हेरा फेरी, गरम मसाला, गोलमाल फन अनलिमिटेड, दे दना दन, अतिथि तुम कब जाओगे, ओ माई गॉड, भागम भाग, जैसी कई और भी फिल्मो में इन्होने अपनी कॉमेडी से लोगो का दिल जीत लिया।