Ranbir Kapoor की बुआ Reema Kapoor का उड़ा मजाक, हिंदी में नहीं बोल पाईं आदरणीय प्रधानमंत्री

Ranbir Kapoor Bua Reema Kapoor Video: नरेंद्र मोदी से मुलाकात का एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से रणबीर कपूर की बुआ रीमा कपूर ट्रोल हो रहीं हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-12 13:10 IST

Ranbir Kapoor Bua Reema Kapoor Video

Ranbir Kapoor Bua Reema Kapoor Video: हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री की कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचीं हुई थी, जिसकी तमाम तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर छाएं हुए हैं। कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने किसी खाद वजह से पहुंची थीं, दरअसल 14 दिसंबर को राज कपूर साहब की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है, इस खास मौके पर कपूर फैमिली ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया है और इसी के लिए पूरी कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता देने के लिए पहुंची हुईं थीं, वहीं नरेंद्र मोदी से मुलाकात का एक ऐसा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से रणबीर कपूर की बुआ रीमा कपूर ट्रोल हो रहीं हैं।

रणबीर कपूर की बुआ रीमा कपूर हुईं ट्रोल (Reema Kapoor Latest Video)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, रीमा कपूर समेत अन्य लोग भी पहुंचे थे। इन सभी लोगों ने प्रधानमंत्री से ढेरों बातें की, जिसके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं, वहीं एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसकी वजह से रणबीर कपूर की बुआ रीमा कपूर का बुरी तरह मजाक उड़ाया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें वीडियो के बारे में बताएं तो वीडियो की शुरुआत रणबीर कपूर से होती है। रणबीर कपूर वीडियो में कह रहें हैं, "पिछले हफ्ते जो हमारा व्हाट्सएप फैमिली ग्रुप है उसमें हम सिर्फ ये ही डिसाइड कर रहे हैं कि कैसे हम आपको संबोधन करेंगे प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी। रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछ रही हैं कि क्या मैं ये बोल सकती हूं, क्या मैं वो बोल सकती हूं, तो इस पर पीएम मोदी ने कहा- मैं भी आपके परिवार से हूं आपको जो मर्जी हो वो बोलिए।"

प्रधानमंत्री की ये बात सुन रीमा कपूर बोलना शुरू करती हैं, रीमा आदरणीय प्रधानमंत्री जी' बोलने की कोशिश करती हैं और अटकने लगती हैं, वे दो बार कोशिश करती हैं, लेकिन वे आदरणीय नहीं बोल पाती हैं, ये सुन पीएम मोदी फिल्मी स्टाइल में बोलते हैं 'कट'। पीएम की ये बात सुनकर सभी हंसने लगते हैं।

रीमा कपूर हो रहीं ट्रोल (Reema Kapoor Trolled)

रीमा कपूर द्वारा आदरणीय ना बोल पाने की वजह से यूजर्स उन्हें बूटी तरह ट्रोल कर रहें हैं, यूजर्स का कहना है कि भारत में रहकर हिंदी ना बोल पाना कितनी शर्म की बात है। एक यूजर ने लिखा, "कितनी शर्म की बात है, ये हिंदी नहीं बोल पा रही है।" दूसरे ने लिखा, "बड़ी आई अंग्रेज की औलाद।" तीसरे ने लिखा, "शर्म नही आती इन्हें, भारतीय होकर हिंदी नही बोलने आती।" इसी तरह रीमा कपूर की हिंदी का मजाक उड़ाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News