Manisha Rani Vs Uorfi Javed: मनीषा रानी की उर्फी जावेद ने की गंदी बेइज्जती, वायरल हुआ वीडियो

Manisha Rani-Uorfi Javed Fight: उर्फी जावेद और मनीषा रानी के बीच लड़ाई हो गई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-12 15:03 IST

Manisha Rani-Uorfi Javed Fight

Manisha Rani Vs Uorfi Javed: फैशनिस्टा क्वीन उर्फी जावेद आए दिन खबरों में बनीं रहती हैं, कभी अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल की वजह से तो कभी अपने काम की वजह से, इतना ही नहीं, उर्फी जावेद लोगों से पंगे भी बहुत लेती हैं, अक्सर ही उनकी लोगों संग लड़ाई या बहस होती रहती है। अब इसी बीच उर्फी जावेद बिग बॉस ओटीटी 2 फेम मनीषा रानी संग अपनी लड़ाई की वजह से सुर्खियों में आ चुकीं हैं, जी हां! उर्फी जावेद और मनीषा रानी के बीच लड़ाई हो गई है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

मनीषा रानी-उर्फी जावेद फाइट (Manisha Rani-Uorfi Javed Fight)

मनीषा रानी और उर्फी जावेद (Uorfi Javed Manisha Rani) के बीच भयंकर लड़ाई हो गई है, जी हां! दरअसल उर्फी जावेद ने मनीषा रानी के डांस का बेहद ही गंदा मजाक उड़ाया हुआ है, जो चर्चा में आ चुका है। उर्फी जावेद और मनीषा रानी के बीच लड़ाई नेशनल टेलीविजन पर हुई, जिसके बाद मनीषा रानी के फैंस उर्फी जावेद को ट्रोल करने में जुट गए हैं।

दरअसल मनीषा रानी और उर्फी जावेद सोनी एंटरटेनमेंट पर आने वाले डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर वर्सेज सुपर डांसर के एक एपिसोड में शिरकत करने वालीं हैं। दोनों के बीच इसी शो में भयंकर लड़ाई होती दिख रही है। शो का नया प्रोमो सामने आया है, प्रोमो की शुरुआत मनीषा रानी के धमाकेदार डांस से होती है, मनीषा भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस कर रहीं हैं, वहीं उर्फी उनका डांस देख बेहद गंदा रिएक्शन देती हैं, जिस पर मनीषा कहतीं हैं उर्फी आप चाहे जितनी भी मेरी बुराई कर लें, तभी Uorfi बोल पड़ती हैं कि वे बुराई नहीं, बल्कि उन्हें आईना दिखा रहीं हैं। दोनों के बीच बराबर की टशन देखने को मिल रही है, यानी कि अब इस डांस शो में Uorfi Javed और Manisha Rani के बीच नोंक झोंक देखने को मिलेगी।

Tags:    

Similar News