Birangay Song Out: रवीना टंडन की बेटी और अजय देवगन के भतीजे की फिल्म आजाद का गाना बिरंगे जारी
Azaad Movie Birangay Song Lyrics: अजय देवगन के भतीजे और रवीना टंडन की बेटी राशा टंडन की फिल्म आजाद का पहला गाना बिरंगे हुआ जारी;
Birangay Song Out: नए साल के अवसर पर सिनेमाघरों में फिल्म आजाद रिलीज होने के लिए तैयार है। आजाद फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ये इन दोनों की पहली फिल्म (Azaad Movie) है। फिल्म का पहला गाना जोकि आज यानि 12 दिसंबर 2024 को जयपुर के एक इवेंट के दौरान रिलीज किया गया है। चलिए जानते हैं फिल्म का गाना दर्शकों को कितना पसंद आने वाला है।
आजाद मूवी का गाना बिरंगे हुआ जारी (Azaad Movie Song Birangay Out)-
आजाद मूवी (Azaad Movie) के निर्माताओं ने आज यानि 12 दिसंबर 2024 को आजाद मूवी का पहला गाना जो कि होली के अवसर पर बना हुआ है। रिलीज किया गया है। इस गाने को लॉच करने के लिए जयपुर में एक इवेंट का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के लिए जयपुर अमन देगवन (Aman Devgan) और राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ निर्देशक अभिषेक कपूर भी पहुँचे थे। Birangay गाने को लॉच करने के लिए जयपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज को चुना गया था।
फिल्म Azaad का पहला गाना Birangay रिलीज किया गया है। जोकि होली पर आधारित है, गाने में राशा थडानी और अमन देवगन ने काफी बेहतरीन डांस किया है। और इस गाने को जीवंत और ऊर्जावान बना दिया है। Birangay गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है।
आजाद मूवी कब रिलीज होगी (Azaad Movie Release Date)-
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म आजाद जिसमें राशा थडानी और अमन देगवन के अलावा अजय देवगन और डायना पेंटी एक मुख्य भूमिका में हैं। ये फिल्म रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा रचित एक प्यार और वफादारी की गहन यात्रा का वादा करती है। फिल्म सिनेमाघरों में राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से टक्कर लेती हुई नजर आ सकती है, क्योंकि फिल्म 17 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।