होली है: लोग खुशियों में झूमकर हो जाएंगे दीवाने, जब बजेंगे होली पर, ये स्पेशल गाने

Update:2017-03-11 17:18 IST

लखनऊ: होली का त्योहार हो और गाने ना बजें, ऐसा भी भला कहीं हो सकता है। वैसे तो इस साल चुनावी परिणाम घोषित होने के चलते तेज डीजे बजाने पर रोक लगाईं गई है, बावजूद इसके घरों में तो लोग ठुमके लगाने की तैयारी कर चुके हैं। होली के रंग में जबतक भांग पीने के बाद एक-आध ठुमके न लगाए जाएं, तब तक इस त्योहार के होने का पता ही नहीं चलता है। फ़िल्मी दुनिया इस बात का गवाह रही है कि बॉलीवुड की फिल्मों में भी होली के गानों के जमकर तड़के लगाए गए हैं। फिर चाहे वह अमिताभ बच्चन का 'रंग बरसे, भीगे चुनर वाली' हो या फिर काका राजेश खन्ना का 'जय-जय शिवशंकर, कांटा लगे न कंकड़' हो।

इस साल भी होली की खुशियों को चार गुना बढाने के लिए कई गाने आए हैं, जो होली के डांस में मजे और खुशियों का तड़का लगाएंगे। होली पर आपको गाने नहीं मिल रहे हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम आपके लिए एक ही जगह पर बेस्ट होली सॉंन्ग्स दिखाएंगे, जिन्हें आप अपनी खुशियों के मौके पर बजा सकते हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए इस साल होली के मजे को चार गुना करने वाला लेटेस्ट गाना 'गो पागल '

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस साल होली के मजे को चार गुना करने वाला लेटेस्ट गाना 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया '

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस साल होली के मजे को चार गुना करने वाला पॉपुलर गाना 'बलम पिचकारी '

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस साल होली के मजे को चार गुना करने वाला पॉपुलर गाना 'जली तो बुझी न '

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस साल होली के मजे को चार गुना करने वाला पॉपुलर गाना 'डू में फेवर लेट्स प्ले होली '

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस साल होली के मजे को चार गुना करने वाला पॉपुलर गाना 'सोनी-सोनी '

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस साल होली के मजे को चार गुना करने वाला पॉपुलर गाना 'होली खेले रघुवीरा '

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस साल होली के मजे को चार गुना करने वाला पॉपुलर गाना 'सजन जी ऐसे रंग लगाना '

Full View

आगे की स्लाइड में देखिए इस साल होली के मजे को चार गुना करने वाला पॉपुलर गाना 'रंग बरसे भीगे चुनरवाली '

Full View

Tags:    

Similar News