मुंबई : छोटे परदे के चर्चित शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे इनदिनों सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों की वजह बन गई है। बता दें कि, इस बार उनकी इस सुर्ख़ियों की वजह उनका कोई देसी अवतार नहीं बल्कि हॉट लुक है।
जी हां ! परदे पर नजर आने वालीं सीधी-सादी सी भाबी अब काफी बोल्ड हो चुकीं हैं। यकीन नहीं आता तो खुद देखें ये तस्वीरें।