सही पकड़े हैं ! ये हैं अंगूरी भाभी, PHOTOS देख नहीं होगा यकीन

Update:2018-06-14 11:42 IST

मुंबई : छोटे परदे के चर्चित शो ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे इनदिनों सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों की वजह बन गई है। बता दें कि, इस बार उनकी इस सुर्ख़ियों की वजह उनका कोई देसी अवतार नहीं बल्कि हॉट लुक है।

जी हां ! परदे पर नजर आने वालीं सीधी-सादी सी भाबी अब काफी बोल्ड हो चुकीं हैं। यकीन नहीं आता तो खुद देखें ये तस्वीरें।

दरअसल, शो के बिजी शेड्यूल से फुर्सत लेकर शुभांगी रेस्ट करने के लिये थाइलैंड जाकर छुट्टियां मना रही हैं। वहां वह देसी अंदाज से हटकर थोड़े हॉट अवतार में नजर आ रही हैं।

Similar News