Amrapali Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली की नई फिल्म का ट्रेलर रिलीज, एक अहम संदेश देती है कहानी

Amrapali Dubey Film Vidhya Trailer: आम्रपाली दुबे के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जी हां!! दरअसल उनके फैंस बड़ी ही बेसब्री से एक्ट्रेस की फिल्म "विद्या" का इंतजार कर रहे थे, और ऐसे में आज अभिनेत्री की इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

Update: 2023-04-22 11:55 GMT
Amrapali Dubey Film Vidhya Trailer: आम्रपाली दुबे के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। जी हां!! दरअसल उनके फैंस बड़ी ही बेसब्री से एक्ट्रेस की फिल्म "विद्या" का इंतजार कर रहे थे, और ऐसे में आज अभिनेत्री की इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

आम्रपाली ने दी "विद्या" के ट्रेलर रिलीज की जानकारी

भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दुबे अपनी इस फिल्म को लेकर काफी लंबे समय से चर्चा में बनीं हुईं थीं, वहीं शूटिंग के दौरान सेट से उनकी कई तस्वीरें भी सामने आईं थीं, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया था। अब शनिवार को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी कि उनकी फिल्म "विद्या" का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।

इमोशनल कर देगा आम्रपाली की फिल्म "विद्या" का ट्रेलर

आम्रपाली दुबे की फिल्म "विद्या" के ट्रेलर की बात करें तो इसे देख आप यकीनन इमोशनल हो जाएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे एक गरीब बाप समाज से लड़के अपनी बेटी को पढ़ाता है, लेकिन जब उसकी शादी की बात होती है, तो लोगों के दहेज मांग के आगे झुक जाता है। गरीब होने के कारण उसकी बेटी से कोई विवाह करने को तैयार नहीं होता, जैसे तैसे एक रिश्ता तय होता है, तो वो भी शादी के वक्त टूट जाता है।

एक खास संदेश देगी फिल्म की कहानी

फिल्म "विद्या" की कहानी दर्शकों का मनोरंजन करने के साथ ही एक खास संदेश भी देती नजर आयेगी। जैसे कि बेटी देने से बड़ा कोई दहेज नहीं होता। दूसरा संदेश यह भी दे जाएंगी कि बेटा और बेटी से कोई फर्क नहीं होता, दोनों को बराबरी का दर्जा देना चाहिए।

दर्शकों से फिल्म रही शानदार प्रतिक्रिया

आम्रपाली दुबे की फिल्म "विद्या" का ट्रेलर सामने आती ही, दर्शक खूब प्यार लुटा रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भोजपुरी में ऐसी फिल्में बननी चाहिए, जो हमारे समाज को सही दिशा दिखा सकें।" इसी तरह कोई आम्रपाली के परफॉर्मेंस की तो कोई कहानी की तारीफ कर रहा है। वहीं बताते चलें तो इस फिल्म को इश्तियाक शेख बंटी ने डायरेक्ट किया है, जबकि संदीप सिंह और अरविंद कुमार अग्रवाल इसके प्रोड्यूसर हैं।

Tags:    

Similar News