Bhojpuri Gana: अंकुश राजा का गाना 'सुतब हम आंगनवा' में तोड़ा रिकॉर्ड, अभी देखें Video
Bhojpuri Gana: भोजपुरी जगत के यंग सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर भोजपुरी प्रेमियों को एंटरटेन कर रहे हैं।;
Bhojpuri Gana: भोजपुरी जगत के यंग सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर भोजपुरी प्रेमियों को एंटरटेन कर रहे हैं। इन दिनों एक के बाद एक अकुंश राजा का भोजपुरी गाना रिलीज हो रहा है। इस बीच अंकुश राजा का भोजपुरी वीडियो सॉन्ग 'सुतब हम आंगनवा' (Sutab Ham Anganwa) रिलीज हुआ है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि अभी कुछ ही दिन हुआ है इस गाने को रिलीज हुए लेकिन इस गाने को अब तक 77 हजार से अधिक व्यूज मिल चुका है। इस समय यह गाना यूट्यूब (Youtube) पर खूब तहलका मचा रहा है। 'सुतब हम आंगनवा' स्पाइस रिकॉर्ड्स (Spice Records) के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। अंकुश राजा के मस्ती भरे गाने का क्रेज भोजपुरी प्रेमियों में देखने को मिल रहा है।
सेक्सी गाना (Sexy Song) 'सुतब हम आंगनवा' में अंकुश राजा के साथ एक्ट्रेस की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने में हीरोइन बेहद हॉट लग रही है। भोजपुरी वीडियो सॉन्ग में ये एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं और वहीं इस पूरे वीडियो में इन दोनों का प्यारी सी नोंकझोंक देखने को मिल रहा है। फिलहाल इस गाने का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। बता दें कि इस गाने को बैजो (Pawan Baijo) ने। जबकि म्यूजिक दिया है रौशन सिंह (Raushan Singh) ने।
आपको बता दें कुछ दिन पहले ही अंकुश राज का एक गाना रिलीज हुआ था। जिसका नाम 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' (Gavnaa Karake Ludhiyana Bani Ji) है। इस गाने में अंकुश राजा के साथ अभिनेत्री महिमा सिंह (Mahima Singh) नजर आई। जिसे लोगों ने खूब पंसद भी किया। इस गाने ने मिलियन का आंकड़ा पर कर दिया है। फिलहाल बता दें कि अंकुश अपने गाने पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देते हैं। यह वजह है कि उनका सभी गाना सुपरहिट होता है।