Bhojpuri Song: रितेश पांडे का गाना 'जरत कइसे देखेलु' हुआ रिलीज, इमोशनल कर देगा Video, देखें यहां

Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का इन दिनों एक बाद भोजपुरी गाने रिलीज हो रहे हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-07-06 08:59 IST

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया) 

Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का इन दिनों एक बाद भोजपुरी गाना रिलीज हो रहे हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहे हैं। रितेश का भोजपुरी वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) 'जरत कइसे देखेलु' (Jarat Kaise Dekhelu) रिलीज हो गया है। जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

रितेश पांडे का भोजपुरी सेक्सी वीडियो सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूटयूब (Youtube) चैनल पर रिलीज किया गया है। और कुछ ही दिनों में जबरदस्त रिस्पान्स मिल रहा है। एचडी सॉन्ग 'जरत कइसे देखेलु' दर्द से भरा हुआ है। इस सैड सॉन्ग का क्रेज युवाओं में देखने को मिल रहा है।

वहीं इस सैड भोजपुरी वीडियो सॉन्ग में रितेश के साथ भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस प्रियांशू सिंह ने नजर आ रही हैं। इन दोनों की जोड़ी लोगों का दिल जीत लिया है। रितेश पांडे के इस गाने को अब तक 17 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। बहुत जल्दी यह गाना सभी रिकोर्ड तोड़ देगा। बता दें कि सैड सॉन्ग 'जरत कइसे देखेलु' सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है। एक तरफ प्रियांशू इस गाने में बेहद अट्रैक्टिव नजर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर रितेश पांडे में कमाल के लग रहे हैं। इन दोनों की लोगों को इमोशनल कर रही है।

Full View

रितेश पांडे का यह दर्द भरा वीडियो सॉन्ग देख दर्शक अपने आंसू को नहीं रोक पा रहे हैं। वहीं इस सुपरहिट गाने को लिखा है कुंदन प्रीत (Kundan Preet) ने और संगीत दिया है आशीष वर्मा (Ashish Verma) ने। जबकि इस गाने का निर्देशक रवि पंडित (Ravi Pandit) हैं कोरियोग्राफर रितिक आरा, प्रोडक्शन मैनेजर पंकज सोनी और एडिटर दीपक पंडित हैं। फिलहाल यह भोजुपरी गाना दर्शकों को क्रेज कर दिया है। आपको बता दें बीत दिन रितेश पांडे का गाना नजर के बान' (Nazar Ke Baan) यूट्यूब पर रिलीज हुआ था। इस गाने में रितेश के साथ भोजपुरी बाला अंकिता पांडे (Ankita Pandey) नजर आई थी। जिसे लोगों ने खूब प्यार दिया।

Tags:    

Similar News