Bhojpuri Gana: रितेश पांडे का गाना 'नजर के बान' हुआ रिलीज, YouTube पर मचा रहा बवाव, देखें वीडियो

Bhojpuri Gana: भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) इन दिनों गर्दा मचा रहे हैं।;

Published By :  Shweta
Update:2021-07-02 09:20 IST

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Bhojpuri Gana: भोजपुरी के सुपरस्टार एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) इन दिनों गर्दा मचा रहे हैं। एक के बाद इनका भोजपुरी गाना रिलीज हो रहा है और खूब वायरल हो रहा है। उनके स्टाइल भोजपुरी दर्शकों को दीवाना बना रहा है। एक बार फिर रितेश का भोजपुरी गाना 'नजर के बान' (Nazar Ke Baan) यूट्यूब पर रिलीज होते ही छा गया है।

भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'नजर के बान' 1 जुलाई को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब (YouTube) चैनल पर रिलीज किया गया है। और अब तक इस गाने को 11 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है। इस गाने की सबसे खास बात यह है कि रितेश का लुक इस गाने में बिल्कुल अलग है।

Full View

वहीं इस गाने में पांडे जी ने व्हाइट कपड़े पहने कर इस गाने में चार चांद लगा दिए हैं तो दूसरी ओर भोजपुरी बाला अंकिता पांडे (Ankita Pandey) भी कम नहीं लग ही है।उन्होंने इस गाने में सूट पहन कर सभी का दिल जीत लिया है। अंकिता की सादगी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इसके साथ ही इन दोनों की केमिस्ट्री इंटरनेट पर गर्दा मचा दिया है।

रितेशा पांडे का गाना (Ritesh Pandey Ka Gana) 'नजर के बान' को गोपाल पाठक ने लिखा है। जबकि इस गाने को संगीत से सजाया है साजन मिश्रा ने। वहीं इस सेक्सी गाने (Sexy song) का निर्देशक बिभांशु तिवारी हैं। बता दें कि अभी हाल ही में रितेशा पांडे का गाना 'मूड बनल बा' (Mood Banal Ba) यूट्यूब पर रिलीज हुआ था जोभोजपुरी प्रेमियों के बीच गर्दा मचा दिया। इस रोमांटिक गाने में रितेश के साथ भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्या (Mani Bhattachariya) नजर आई थी। यह गाना रितेश और मणि भट्टाचार्या की फिल्म फर्ज (Farz) से था। जबकि इस सुपरहिट फिल्म में रितेश पांडे और मणि भट्टाचार्या रोमांस करते हुए नजर आए और इस गाने को मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Tags:    

Similar News