Bhojpuri Heroines: नहीं है जीरो फिगर, फिर भी भोजपुरी पर्दे पर छाई रहती हैं ये हिरोइनें, ऐसे ही पर्दे पर दिखाती हैं कमाल
Bhojpuri Heroines: भोजपुरी की दुनिया में कुछ ऐसी हीरोइनें हैं, जिन्हें जीरो फिगर की जरूरत ही नहीं, वे फैंस के बीच ऐसे ही छा जाती हैं।;
Bhojpuri Heroines: भोजपुरी सिनेमा खूब तरक्की कर रहा है। जिस तरह से भोजपुरी के गाने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहें हैं, उससे ही भोजपुरी सिनेमा का क्रेज दर्शकों के बीच पता चल रहा है। वैसे तो लोगों के बीच जब भी भोजपुरी सिनेमा की चर्चा होती है तो इसे अश्लीलता का नाम दिया जाता है, हालांकि इसके बावजूद भोजपुरी गाने लोगों के बीच छाए रहते हैं। भोजपुरी इंडस्ट्री की एक और खास बात यह कि आपने देखा होगा कि बॉलीवुड या फिर साउथ की हसीनाएं खुद को बहुत ही मेंटेन रखती हैं, लगभग सभी जीरो फिगर वाली होती हैं, क्योंकि अगर वे फिट नहीं दिखती तो उन्हें काम भी नहीं मिलता, लेकिन भोजपुरी की दुनिया में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यहां कुछ ऐसी हीरोइनें हैं, जिन्हें जीरो फिगर की जरूरत ही नहीं, वे फैंस के बीच ऐसे ही छा जाती हैं।
रानी चटर्जी (Rani Chatterjee)
इस लिस्ट में सबसे पहले जिसका नाम आता है वह भोजपुरी की क्वीन कहलाने वाली रानी चटर्जी। जी हां!! रानी चटर्जी जिम में घंटों पसीने तो बहाती हैं, लेकिन देखा जाय तो उन्हें जीरो फिगर की टेंशन बिलकुल भी नहीं होती। क्योंकि रानी के फैंस उनसे वैसे ही प्यार करते हैं और पर देख तो वे सभी ऐसे ही उतावले हो जाते हैं।
आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey)
वहीं इस लिस्ट में आम्रपाली दुबे का भी नाम है। अगर आप आम्रपाली की कोई बेहद पुरानी पिक्चर देखेंगे तो उसमें और अब में आम्रपाली में बहुत बदलाव आ चुका है। हालांकि आम्रपाली को भी जीरो फिगर की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि उनके दीवानों की संख्या इतनी अधिक है कि फिल्ममेकर्स उन्हें एक के बाद एक फिल्में ऑफर करते रहते हैं। आम्रपाली की यही अदा उनके फैंस को पसंद आती है।
काजल राघवानी (Kajal Raghwani)
भोजपुरी की हॉट हसीना काजल राघवानी का नाम भी इसी लिस्ट में आता है। काजल राघवानी का फिगर जीरो नहीं है, लेकिन फिर भी वह भोजपुरी दर्शकों की चहेती एक्ट्रेस हैं। काजल राघवानी को दर्शक ऐसे ही देख उछल पड़ते हैं, उन्हें भी जिम में घंटों पसीना बहाने की जरूरत नहीं होती। काजल राघवानी खासतौर पर अपने गाने के चलते खूब तहलका मचाए रहती हैं।
अंजना सिंह (Anjana Singh)
एक समय था जब अंजना सिंह का नाम भोजपुरी की हॉट एक्ट्रेसेज में गिना जता था। हालांकि अब उनका वजन थोड़ा बढ़ गया है, लेकिन इसके बावजूद फैंस उनके काम को देखकर झूम उठते हैं। अब अंजना सिंह का यही अंदाज उनके फैंस को भाने लगा है, उन्हें भी जीरो फिगर की जरूरत नहीं पड़ती।