Pawan Singh Song: मोदी जी के जन्मदिन पर पवन सिंह ने दिया उन्हें तोहफा, रिलीज कर दिया नया गाना
Pawan Singh Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। उनके खास दिन पर, सोशल मीडिया के जरिए पूरा देश उन्हें जमकर बधाई दे रहें हैं।;
Pawan Singh Song: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन है। उनके खास दिन पर, सोशल मीडिया के जरिए पूरा देश उन्हें जमकर बधाई दे रहें हैं। वहीं मनोरंजन जगत के सितारे भी नरेंद्र मोदी को खास अंदाज में जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहें हैं। जहां एक तरफ नरेंद्र मोदी को हर तरफ से जन्मदिन की विशेज मिल रहीं हैं, वहीं अब भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह ने भी मोदी जी के खास दिन पर उन्हें एक शानदार तोहफा दिया है।
पवन सिंह ने रिलीज किया नया गाना
पवन सिंह ने मोदी जी के लिए एक बेहद ही खास तोहफा तैयार किया। दरअसल उन्होंने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है, जो मोदी जी पर आधारित है। जी हां! पवन सिंह के उस गाने का नाम "है देश दीवाना मोदी का" है। सुपरस्टार ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किया है, जो यूट्यूब पर बहुत ही धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
गाने में दिखाई गई है मोदी की जर्नी
पवन सिंह द्वारा रिलीज किए गए गाने "है देश दीवाना मोदी का" में मोदी की शानदार जर्नी दिखाई गई है। वीडियो में मोदी जी को मां की भी झलक देखने को मिल रही है। कुल मिलाकर गाना बेहद ही शानदार है, जो भी सुन रहा है पवन सिंह का फैन बन जा रहा है।
यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड
"है देश दीवाना मोदी का" गाना जब से रिलीज हुआ है, यूट्यूब और जबरदस्त धमाल मचा रहा है। इस गाने को पवन सिंह ने अपनी आवाज दी है, जबकि लिरिक्स विनय बिहारी ने लिखे हैं।
पवन सिंह ने काटा केक
पवन सिंह ने मोदी जी के जन्मदिन पर केक भी कट किया है, जिसका एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर शेयर किया है। पवन सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि उसमें बहुत सारा केक नजर आ रहा है, जिसमें मोदी जी का नाम लिखा हुआ है।