New Bhojpuri Song: रवि किशन का धमाकेदार Video सॉन्ग 'सजल सेजरिया' हुआ रिलीज, YouTube पर छाया

भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले मेगास्टार रवि किशन (Ravi Kishan) एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार हैं। रवि का वीडियो सॉन्ग (Video Song ) ‘सजल सेजरिया’ (Sajal Sejariya) रिलीज हो चुका है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-06-13 15:26 IST

रोमांस करते हुए रवि किशन (फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

New Bhojpuri Song: भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले मेगास्टार रवि किशन (Ravi Kishan) एक बार फिर तहलका मचाने को तैयार हैं। रवि किशन का वीडियो सॉन्ग (Video Song ) 'सजल सेजरिया' (Sajal Sejariya) रिलीज हो चुका है। यह गाना यूट्यूब पर गर्दा मचा रहा है। इस लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

भोजपुरी वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) 'सजल सेजरिया' (Sajal Sejariya) फिल्म 'राधे' (Radhe) का गाना है। इस फिल्म के निर्दशन रितेश ठाकुर हैं। यह भोजपुरी सेक्सी सॉन्ग  (Bhojpuri Sexy song) कल यानी 12 जून को रिलीज हुआ है और इसे अब तक 8 लाख व्यूज मिले हैं। अब देखना होगा यह गाना कब तक मिलियन का आंकड़ा पार कर सकेगा।

भोजपुरी वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri Video Song) 'सजल सेजरिया' (Sajal Sejariya) में रवि किशन (Ravi Kishan) अलग अवतार में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो सॉन्ग (Video Song )में रवि किशन पीले रंग के कुर्ते के साथ लंबे बालों में नजर आ रहे हैं  तो दूसरी ओर वहीं भोजपुरी हॉट एक्ट्रेस प्रियंका पंडित (Priyanka Pandit) का जबरदस्त डांस देखने को मिल रहा है। प्रियंका पंडित इस वीडियो सॉन्ग में पीली नाइट ड्रेस में बेहद हॉट लग रही हैं। इन दोनों को जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है।

Full View

भोजपुरी वीडियो सॉन्ग  (Bhojpuri Video Song) 'सजल सेजरिया' (Sajal Sejariya) को म्यूजिक दिया है रितेश ठाकुर (Ritesh Thakur) ने। जबकि इसे लिखा है फेनिंद्रा राव (Fanindra Rao) ने। वहीं इसके डायरेक्ट रितेश ठाकुर ही हैं। और इसके साथ ही प्रोड्यूस नेहा श्री ने किया है। बता दें कि इस फिल्म में रवि किशन रोमांस करते हुए नजर आने वाले हैं। यह एक्शन के साथ कॉमेडी से भरपूर हैं। इस फिल्म में रवि किशन के साथ अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म में एक हाथी भी मुख्य भूमिका में हैं। आपको बताते चलें कि इस फिल्म का भोजपुरी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार हैं।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News