Bhojpuri New Video Song: अंकुश राजा का गाना 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' छा रहा लोगों के दिलों पर, 18 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
भोजपुरी (Bhojpuri) जगत के सुपरस्टार अंकुश राजा का भोजपुरी गाना 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' (Gavnaa Karake Ludhiyana Bani Ji) इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है।
Bhojpuri New Video Song: भोजपुरी (Bhojpuri) जगत के सुपरस्टार अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर भोजपुरी प्रेमियों को एंटरटेन कर रहे हैं। अंकुश राजा का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' (Gavnaa Karake Ludhiyana Bani Ji) इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। अभी कुछ ही दिन हुआ है इस गाने को रिलीज हुए लेकिन इस गाने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस गाने को अब तक 18 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है।
अंकुश राजा के मस्ती भरे गाने का क्रेज भोजपुरी प्रेमियों में देखने को मिल रहा है। भोजपुरी गाना 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' (Gavnaa Karake Ludhiyana Bani Ji) एक नयी नवेली दुल्हन पर बेस्ड है। इस गाने में शादी के बाद दूल्हा अपनी नयी दुल्हन को अकेले छोड़ कर लुधियाना कमाने चला जाता है। नयी दुल्हन को अपने पति से यह जूदायी अच्छा नहीं लगाता। इस पर यह पूरा गाना आधारित है। यह गाना 31 मई 2021 को रिलीज किया गया है। इस गाने को महज 5 दिन ही हुआ है लेकिन इस गाने को 18 लाख यानी 1.8 मिलियान व्यूज मिल चुका है।
सेक्सी गाना (Sexy Song) 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' (Gavnaa Karake Ludhiyana Bani Ji) को अंकुश राजा के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में अंकुश राजा के साथ अभिनेत्री महिमा सिंह (Mahima Singh) है। महिमा इस गाने में बेहद हॉट लग रही है। महिमा की अदाएं लोगों को दीवाना बना रही हैं। महिमा अपने सभी भोजपुरी वीडियो सॉन्ग में कहर ढाती हैं।
आपको बता दें कि भोजपुरी नया गाना 'गवना कराके लुधियाना बानी जी' (Gavnaa Karake Ludhiyana Bani Ji) को लिखा है बोस रामपुरी ने। जबकि म्यूजिक दिया है छोटू रावत ने। वहीं इस गाने के वीडियो निर्देशक है आर्यन देव। इस गाने को अंकुश राजा के साथ शिल्पी राज ( Ankush Raja Shilpi Raj) ने आवाज दिया है। बता दें कि इस गाने में महिमा और अंकुश राजा की जोड़ी को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। जल्दी ही यह गाना मिलियन का आंकड़ा पर कर जाएगा।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।