Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track: दिलजीत दोसांझ और पिटबुल ने लगाया कार्तिक आर्यन के साथ तड़का
Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Teri Aankhein Bhool Bhulaiyaa : भूल भूलैया 3 के टाइटल ट्रैक में दिलजीत दोसांझ और पिटबुल ने कार्तिक आर्यन के साथ मिलकर मचाया धमाल;
Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Out: भूल भूलैया 3 के ट्रेलर के बाद अब जाकर भूल भूलैया 3 का टाइटल ट्रैक रिलीज किया गया है। इस बार भूल भूलैया 3 का टाइटल ट्रैक पुराना है। लेकिन इस बार गाने में दो धमाकेदार सिंगर ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। कल Bhool Bhulaiyaa 3 के टाइटल ट्रैक का टीजर जारी किया गया है। जिसके बाद से दर्शकों को Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track का इंतजार था। जोकि आज पूरा जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं दर्शकों को कैसा लगा भूल भूलैया 3 का टाइटल ट्रैक
भूल भूलैया 3 टाइटल ट्रैक हुआ जारी (Bhool Bhulaiyaa 3 Title Track Review)-
भूल भूयैला 3 का टाइटल ट्रैक आज जारी कर दिया गया है। इस टाइटल ट्रैक को दिलजीत दोसांझ और पिटबुल ने गया है। तो वहीं ये टाइटल ट्रैक पुरानी भूल भूलैया का ही है। जिसको नए तरीके से पेश किया है। इसमें अक्षय कुमार की जगह Kartik Aaryan है। साउंडट्रैक तनिष्क बागची द्वारा रचित है, जबकि मूल रचना प्रीतम की है। इससे पहले, फिल्म के निर्माताओं ने दिलजीत और पिटबुल के बीच सहयोग से गाया गया है। भूल भूलैया 3 का टाइटल ट्रैक सोसल मीडिया पर आते ही ट्रेंड करने लगा है। दर्शकों ने भूल भूलैया 3 के टाइटल ट्रैक को काफी ज्यादा पसंद किया है।
हरे राम हरे राम हरे कृष्णा हरे राम गाने को रीमिक्स (Teri Aankhein Bhool Bhulaiyaa 3 Song) किया गया है। इस गाने के लिरिक्स में नए लिरिक्स को भी एड किया गया है। तो वहीं कार्तिक आर्यन ने इस गाने में जबरदस्त डांस किया है। तो वहीं Diljti Dosanjh और Pitbull की जोड़ी ने इस गाने को और ज्यादा धमाकेदार मना दिया है।
भूल भूलैया 3 रिलीज डेट (Bhool Bhulaiyaa 3 Release Date)-
भूल भूलैया 3 सिनेमाघरों में दीवाली के अवसर पर यानि 1 नवंबर 2024 को रिलीज होगी। जिसकी टक्कर अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन के साथ हैं। दोनों फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने काफी पसंद किया है। तो वहीं Bhool Bhulaiyaa 3 के ट्रेलर को सिंघम अगेन की तुलना में ज्यादा पसंद किया गया है। अब देखने लायक होगा कि दर्शक Bhool Bhulaiyaa 3 और Singham Again में किसी फिल्म को ज्यादा पसंद करते हैं। और बॉक्स ऑफिस पर कौन-सी फिल्म धमाल मचाती है।