Bhushan Kumar पर रेप का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराया केस, लगाए गंभीर आरोप
Bhushan Kumar Rape Case: भूषण कुमार के खिलाफ मुंबई में एक महिला के साथ रेप करने आरोप में केस दर्ज हुआ है।;
Bhushan Kumar Rape Case: दिग्गज गीतकार गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे और टी-सीरीज (T-Series) कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार पर रेप का केस दर्ज हुआ है। उनके खिलाफ ये मामला मुंबई के डीएन नगर पुलिस ने दर्ज किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, आरोप लगाया गया है कि भूषण कुमार ने एक 30 साल की लड़की को काम दिलाने का लालच देकर उसके साथ बलात्कार किया है। पीड़िता ने भूषण कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
बताया जा रहा है कि पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि भूषण कुमार ने उसे फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी। यही नहीं पीड़िता का कहना है कि टी-सीरीज के मैनेजिंग डायेक्टर उसके साथ 3 साल तक शोषण करते रहे। भूषण महिला को कथित तौर पर 2017 से 2020 तक प्रताड़ित करते रहे। अब महिला ने भूषण के खिलाफ मुंबई के डीएन नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी भूषण कुमार पर इस तरह के आरोप लग चुके हैं।
पहले भी लग चुके हैं यौन शोषण के आरोप
गौरतलब है कि इससे पहले 2018 में मी टू (#MeeToo) कैंपेन के तहत भूषण कुमार पर इस तरह का ही आरोप लगा था। एक अज्ञात महिला ने सोशल मीडिया के जरिए भूषण पर यौन शोषण क आरोप लगाया था। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि भूषण ने उन्हें फिल्मों में गाने गाने के बदले संबंध बनाने के लिए कहा था। हालांकि भूषण ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। वहीं, मॉडल मरीना कुंवर ने भी भूषण कुमार पर शीरीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था।
बता दें कि म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज चलाने के अलावा भूषण कुमार कई बड़ी फिल्मों को प्रोड्यूस कर चुके हैं। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर साल 2001 में फिल्म तुम बिन का प्रोडक्शन किया था। इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों को प्रोड्यूस किया। जिसमें भूल भुलैया (Bhool Bhulaiyaa), आशिकी 2 (Aashiqui), सनम रे (Sanam Re), ऑल इज वेल (All is Well) जैसी फिल्में शामिल हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।