Taaza Khabar Season 2 की रिलीज डेट आई सामने, जानिए कब आ रही
Taaza Khabar Season 2: भुवन बम ने बता दिया कि उनकी वेब सीरीज "ताजा खबर" सीजन 2 कब आ रही है;
Taaza Khabar Season 2 Release Date: यूट्यूबर और एक्टर भुवन बम फिर सुर्खियों में आ चुके हैं, भुवन बम ने बतौर यूट्यूबर अपने करियर की शुरुआत की थी और आज के समय में वे एक बड़ा नाम बन चुके हैं। भुवन बम आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, उन्होंने अपना एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मोस्ट लव्ड वेब सीरीज "ताजा खबर" को लेकर अपडेट शेयर किया है। जी हां! भुवन बम ने बता दिया कि उनकी वेब सीरीज कब आ रही है, आइए आपको भी बताते हैं कि भुवन बम की ये वेब सीरीज कब रिलीज होगी।
इस दिन आयेगी भुवन बम की ताजा खबर (Taaza Khabar Season 2 Release Date)
अभिनेता भुवन बम की वेब सीरीज "ताजा खबर" के दूसरे सीजन का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं और अब लगता है कि दर्शकों का इंतजार बहुत ही जल्द खत्म होने वाला है, क्योंकि भुवन बम ने "ताजा खबर" सीजन 2 की रिलीज डेट को लेकर हिंट दे दिया है। भुवन बम ने अपना एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे कह रहें हैं, "मैं ये वीडियो बना रहा हूं, क्योंकि मैं दो चीजों को लेके बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं और मुझे शेयर करना था आपके साथ। पहली चीज तो ये है कि मैं इंडिया वापस आ गया हूं, थोड़े दिन के लिए मैं बाहर गया था, वेकेशन पे, क्योंकि पिछले 8-9 महीने से प्लानिंग चल रही है स्क्रिप्टिंग चल रही है शूटिंग चल रही थी तो थोड़ी सी छुट्टी मनाने का दिल किया।"
आगे उन्होंने ताजा खबर सीजन 2 के बारे में अपडेट देते हुए कहा, "आज 30 अगस्त है और ठीक 1 दिन बाद हम घुस रहें सितंबर में, और सितंबर में आ रहा ताजा खबर का सीजन 2। सीजन वन के लिए मैं जितना एक्साइटेड था, उससे तीन गुना ज्यादा मैं एक्साइटेड हूं सीजन 2 के लिए, क्योंकि इस बार बवाल है। ये सीजन अंगार है, मैं इंतजार नहीं कर सकता आप सभी को दिखाने के लिए कि हमने इस बार क्या बनाया है।"