Bigg Boss 16: अंकित गुप्ता ने अपने एलिमिनेशन पर बयां की सच्चाई, प्रियंका के लिए वापस जा सकते हैं बिग बॉस के घर में
Bigg Boss 16 Latest Episode: अंकित गुप्ता ने बीबी हाउस से निकलकर कई राज़ खोले। उन्होंने शो से जुडी कई बातें की आइये जानते हैं शो को लेकर और बिग बॉस को लेकर एक्टर ने क्या क्या बातें शेयर की।;
Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस के घर से अभी-अभी बेघर हुए एक्टर अंकित गुप्ता ने बीबी हाउस से निकलकर कई राज़ खोले। उन्होंने शो से जुडी कई बातें की आइये जानते हैं शो को लेकर और बिग बॉस को लेकर उडारियाँ फेम एक्टर ने क्या क्या बातें शेयर की।
शो पर प्रियंका के लिए वापस जा सकते हैं अंकित गुप्ता
अंकित गुप्ता, जो सलमान खान रियलिटी शो बिग बॉस 16 से बेदखल होने वाले लेटेस्ट कंटेस्टेंट हैं, ने कहा है कि शो में उनकी को-कंटेस्टेंट्स और करीबी दोस्त प्रियंका चाहर चौधरी काफी लकी हैं और उन्होंने कहा कि अगर उन्हें मौका दिया जाता है शो में वापस जाने के लिए, तो वो केवल उसके लिए ऐसा करेंगे।
ये पूछे जाने पर कि क्या वो बिग बॉस 16 में वापस जाएंगे, अंकित ने कहा, "मैं केवल प्रियंका के लिए जाऊंगा।" अंकित और प्रियंका की शो में अच्छी केमिस्ट्री रही है और अक्सर टास्क के दौरान दोनों एक-दूसरे का साथ देते नज़र आये हैं।
इस महीने की शुरुआत में, प्रियंका कन्फेशन रूम में गईं थीं और 25 लाख के बदले अंकित की दोस्ती को चुना था, हर कोई अंकित के साथ उनके समीकरण को देखता है। इस निर्णय के बाद और शरुआत से ही सभी अंकित और प्रियंका को टारगेट करते आये हैं। वहीँ शो में प्रियंका ने कहा था,"लोगों के लिए मेरी इमेज यही होगी कि बहुत चिक चिक करती है। अब मेरे बारे में सोचेगी कि मैं बहुत चिढ़ती हूं।'
ऐसी कई अटकलें हैं कि अंकित शो में दोबारा एंट्री कर सकते हैं और फैंस भी सांस रोककर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। हालाँकि, आप कभी भी कुछ नहीं कह सकते, निर्माताओं ने शो को पांच सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है और ड्रामा बनाने और टीआरपी बढ़ाने के लिए वो उसे वापस भी ला सकते हैं। अंकित के बाहर निकलने के बाद से उनके फैंस दावा कर रहे हैं कि अंकित गुप्ता के शो से निकलने के बाद वो सभी अब बिग बॉस देखना बंद कर देंगे।