Bigg Boss16 P: पिछले 15 साल से चली आ रही ट्रेडिशन को बदला बीबी के एंथम ने

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले बिग बॉस का एक और अमेजिंग सीजन होने का मेकर्स ने वादा किया गया है। वहीं पिछले 15 सालों से चली आ रही ट्रेडिशन को बीबी एंथम से बदल दिया है।

Report :  Anushka Rati
Update:2022-10-02 12:19 IST

Bigg Boss 16 Promo (image: social media)

Bigg Boss 16 Promo: आपको बता दें कि सलमान खान द्वारा होस्ट किया गया बिग बॉस 16 का कल प्रीमियर हुआ और कॉन्ट्रोवर्शियल कैप्टिव रियलिटी शो पहले से ही गुलजार है। वहीं इस बार ट्रॉफी के लिए लड़ने वाले नए कंटेस्टेंट्स में अब्दु रोज़िक जैसे जाने-माने नाम शामिल हैं। वहीं साजिद खान, टीना दत्ता, प्रियंका चौधरी, सौंदर्या शर्मा और अन्य टीवी आर्टिस्ट्स भी शामिल हैं।

इसके साथ ही बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस के कंटेस्टेंट बॉलीवुड के एक डांस नंबर पर डांस करते हुए एन्जॉय कर रहे हैं। फिर दिखाया जाता है कि बिग बॉस ने सुबह प्रतिभागियों को जगाने के लिए संगीत बजाने की अपनी 15 साल पुरानी परंपरा को बंद कर दिया। फुट-टैपिंग संगीत जो आमतौर पर इस्तेमाल किया जाता था, उसे बिग बॉस के एंथम से बदल दिया जाएगा। वहीं कंटेस्टेंट, जैसा कि किसी ने सोचा होगा, इस नए बदलाव को पसंद नहीं करते हैं और बिग बॉस के आदेशों पर नाराजगी जताते हैं। वहीं यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि कंटेस्टेंट रूटीन के मामले में इस तरह का रैडिकल चेंज को कैसे अपने हिसाब से डील करते हैं।

बता दें कि दिखाए गए प्रोमो के मुताबिक बिग बॉस का ये सीजन काफी एंटरटेनिंग, एक्साइटिंग और मजेदार होने वाला है। जहां सलमान खान शो के होस्ट के रूप में, यह सुनिश्चित करेंगे कि शो का मैनेजमेंट अच्छे से किया जाए, बिना किसी स्पेसिफिक रूप से दूसरे पर अधिक लाभ हासिल किए। साथ ही सलमान के पास होस्टिंग में कई सालों का अनुभव है और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि खेल सही इमोशंस के साथ खेला जाए।

इसके साथ ही बिग बॉस 16 में अब हर सीजन के शनिवार और रविवार की तुलना में शुक्रवार और शनिवार को 'वीकेंड का वार' होगा। साथ ही, शो को स्ट्रीम करने वाला डिजिटल प्लेटफॉर्म घर के अंदर की स्पेशल फुटेज भी शेयर किया जाएगा जो पिछले सीज़न से एक कदम आगे है। देखते हैं बिग बॉस का यह सीजन कैसा रहता है।


Tags:    

Similar News