Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 के लिए आज का दिन खास, बाहर होंगी टेलीविज़न की ये पॉपुलर बहु

Bigg Boss 16 Latest Episode: बिग बॉस 16 के लिए आज काफी बड़ा दिन है जहाँ घर से एक सदस्य चला जायेगा। आइये जानते हैं कौन होगा वो सदस्य।;

Update:2022-10-15 19:26 IST

Bigg Boss 16 (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 16: बिग बॉस 16, जो हर गुजरते दिन के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है, लॉन्च के दो हफ्ते बाद आज इसका पहला एलिमिनेशन देखने को मिलेगा। इस वीक घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड सदस्य हैं - शालीन भनोट, श्रीजिता डे, एमसी स्टेन, गोरी नागोरी और टीना दत्ता। जहाँ पिछले हफ्ते किसी को भी घर से एविक्ट नहीं किया गया वहीँ इस हफ्ते घर से एक सदस्य बहार हो जायेगा। आइये जानते हैं कौन होगा वो सदस्य।

आज होगा बिग बॉस 16 का पहला एलिमिनेशन

बिग बॉस 16 के लिए आज काफी बड़ा दिन है जहाँ घर से एक सदस्य चला जायेगा। वहीँ शो के फैंस भी ये जानने के लिए उत्सुक हैं कि आज रात शो में किस कंटेस्टेंट की यात्रा समाप्त हो रही है, हमने सुना है कि शो से आज एक्ट्रेस श्रीजीता एविक्ट हो जायेंगीं। हमे मिली जानकारी के अनुसार, लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस ने बिग बॉस 16 को अलविदा कह दिया।

आज रात प्रसारित होने वाले शुक्रावर का वार एपिसोड से पहले, इंटरनेट इन रिपोर्टों से गुलजार है, जिनमें दावा किया गया है कि श्रीजीता डे सलमान खान के शो से निकलने वाली पहली कंटेस्टेंट होंगी। हालांकि अभी इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।

श्रीजिता डे के एलिमिनेशन पर दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया है। जबकि सोशल मीडिया यूजर के एक वर्ग का मानना ​​​​था कि निर्माता अभिनेत्री को फिनाले तक रखेंगे क्योंकि वो एक पॉपुलर कलर्स फेस है, वहीँ कुछ यूजर का मानना था कि उसका एविक्शन सही था क्योंकि वो वाकई में एक एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट नहीं थी। वहीँ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये भी दावा किया है कि गोरी नागोरी श्रीजिता से पीछे चल रहीं थीं लेकिन एक्ट्रेस के अपब्रिंगिंग वाले बयान के बाद गोरी को जमकर वोट आने आगे और उन्होंने श्रीजिता को इस रेस में पीछे छोड़ दिया।

फिलहाल श्रीजिता डे के एलिमिनेशन के बाद, अब शो में बचे 15 कंटेस्टेंट्स हैं - एमसी स्टेन, निमृत कौर अहलूवालिया, टीना दत्ता, अंकित गुप्ता, सुंबुल तौकीर खान, अब्दु रोजिक, मान्या सिंह, अर्चना गौतम, सौंदर्या शर्मा, शालिन भनोट, शिव ठाकरे , प्रियंका चाहर चौधरी, गौतम विग, साजिद खान और गोरी नागोरी।

Tags:    

Similar News