Bigg Boss 17: ईशा के कैरेक्टर पर अभिषेक ने उठाए सवाल, सलमान खान ने लगाई क्लास
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में ईशा और अभिषेक के बीच की लड़ाई काफी ज्यादा बढ़ गई है।;
Bigg Boss 17: 'बिग बॉस 17' में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता है, लेकिन कभी-कभी ये लड़ाई इतनी ज्यादा गंभीर हो जाती है कि बात हद से ज्यादा आगे बढ़ जाती है। कई बार कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे की पर्सनल लाइफ पर अटैक कर देते हैं और इस बार ईशा-अभिषेक के बीच भी कुछ ऐसा ही हुआ है। दरअसल, लड़ाई के दौरान अभिषेक कुमार ने ईशा के कैरेक्टर पर सवाल उठाए हैं और कुछ ऐसे दावे किए हैं जो वाकई हैरान करने वाले हैं और अब अभिषेक के इन कमेंट्स को सुनने के बाद ईशा की टीम की तरफ से स्टेटमेंट भी जारी किया गया है।
अभिषेक ने किया ईशा पर गंदा कमेंट
दरअसल, हाल ही में एक टास्क के दौरान ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार के बीच काफी ज्यादा लड़ाई हुई और ये लड़ाई देखते-देखते इतनी आगे बढ़ गई कि अभिषेक ने ईशा पर कुछ गंदे कमेंट्स कर दिए। अब अभिषेक के इन कमेंट्स को सुनने के बाद ईशा के इंस्टाग्राम स्टोरी पर उनकी टीम की तरह से एक स्टेटमेंट आया है, जिसमें लिखा है- ''कभी किसी के करैक्टर के लिए नेशनल टीवी पर गंदा बोलना। कभी मानते हैं कि शो के लिए यूज कर रहे, कभी मां पर गंदा कमेंट करना और अब फिजिकली चार्ज होकर उकसाना। अगर कोई आदमी किसी महिला के पास आकर गलत बिहेव करता है तो वह क्या करेगी।''
ईशा के कैरेक्टर पर अभिषेक ने उठाए सवाल
इस पोस्ट में आगे लिखा था- ''किसी को इतना भी मत उकसाओ कि इंसान मजबूर हो जाए। बदतमीजी की हद पार करना। इतना मेंटली तोड़ना फिर हंसकर सब मजाक में उड़ा देना। ये सब एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। करेक्टर शेम, बॉडी शेम, परिवार पर बोलना क्या कुछ और रह गया है कि एक 20 साल की लड़की को नेशनल टीवी पर और क्या देखना पड़ेगा।''
सलमान खान लगाएंगे अभिषेक कुमार की क्लास
शुक्रवार के वीकेंड का वार में सलमान, अभिषेक कुमार की क्लास लगाएंगे। शो का प्रोमो आया है, जिसमें सलमान कहते हैं- ''अगर बिग बॉस के घर में सबसे नकली कंटेस्टेंट का अवॉर्ड होता तो अभिषेक ही अकेले कंटेंडर होते। ईशा को ये कहना कि रात को कहीं और जाकर...अगर मेरे सामने ये बात की होती तो मैं आपको निचोड़ देता। ईशा अगली बार अभिषेक रोए, सर फोड़े, आप उन्हें नहीं रोकेंगी।''