Bigg Boss 17: मां बनने वाली हैं अंकिता लोखंडे? घर में ही हुईं प्रेग्नेंट
Bigg Boss 17: कलर्स टीवी का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस बीच शो में एक कंटेस्टेंट के प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आ रही है।;
Bigg Boss 17: सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' के घर में कभी प्यार तो कभी टकरार देखने को मिलती है। शो में इस बार दो शादी-शुदा कपल्स की एंट्री हुई है, जिनके बीच आए दिन झगड़े देखने को मिलते हैं। हाल ही में वीकेंड के वार पर सलमान खान ने ऐश्वर्या और विक्की जैन की क्लास लगाई थी कि वह अपने पार्टनर से बेहद बुरी तरह से पेश आते हैं, जिसके बाद अंकिता और विक्की के बीच काफी लड़ाई भी हुई थी। वहीं, अब ऐसी खबर आ रही है कि अंकिता लोखंडे प्रेग्नेंट हैं, लेकिन क्या ये सच है? आइए जानते हैं।
प्रेग्नेंट हैं अंकिता लोखंडे?
दरअसल, हाल ही में बिग बॉस के घर में अंकिता के साथ कुछ ऐसा हुआ, जिसको लेकर वो काफी डर रही हैं। किचन एरिया में बैठी रिंकू धवन और जिगना वोरा के साथ बातचीत करते समय अंकीता लोखंडे ये कहती हुई नजर आईं कि उन्हें खट्टा खाने का मन कर रहा है और आज कल पूरा दिन उनकी नजर अचार ढूंढ़ती रहती है। उन्हें अचार खाने का मन कर रहा है। जब रिंकू और जिगना ने अंकिता की ये बात सुनी, तब उन्होंने अंकिता से कहा कि ये खुशखबरी हो सकती है। तब अंकिता ने उन्हें इशारा किया कि बिग बॉस के घर में ये मुमकिन नहीं है। तब रिंकू ने उन्हें याद दिलाया कि शायद वो शो में आने से पहले से ही प्रेग्नेंट हो। तब अंकिता ने कहा कि उन्हें ये बात सोचकर काफी ज्यादा डर लग रहा है। हालांकि ये बात उन्होंने अब तक विक्की के साथ न तो शेयर की और न ही उनके साथ इस बारे में कोई बातचीत की है।
क्या सच है अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी?
अंकिता की बातें सुनने के बाद रिंकू ने अंकिता को ये विश्वास दिलाया कि वो उनका जरूर ख्याल रखेंगी, लेकिन अगर प्रेग्नेंसी की बात कंफर्म होती हैं तो अंकिता और विक्की की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। अब क्या अंकिता सच में प्रेग्नेंट है या नहीं या फिर लाइम लाइट में आने के लिए अंकिता का ये कोई नया स्टंट है। ये जानने के लिए अंकिता के अगले खुलासे का इंतजार करना होगा।
सलमान खान ने लगाई थी विक्की की क्लास
बता दें कि इस वीकेंड के वार पर सलमान खान ने ऐश्वर्या शर्मा और विक्की जैन की जमकर क्लास लगाई थी। सलमान खान ने कहा था कि विक्की और ऐश्वर्या जिस तरह से अपने पार्टनर के साथ बर्ताव करते हैं, वो काफी ज्यादा गलत है। जनता भी ऐश्वर्या और विक्की के इस बर्ताव को पसंद नहीं कर रही है। सलमान खान के जाने के बाद विक्की ने अंकिता से जमकर लड़ाई भी की थी कि वो उसके साथ ऐसा क्या करता है, जो सलमान खान ने उसकी तुलना ऐश्वर्या से कर दी।