Ranveer Allahbadia माता-पिता पर आपत्तिजनक कमेंट कर बुरे फंसे, शिकायत हुई दर्ज
Ranveer Allahbadia Samay Raina Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना द्वारा इंडिया गॉट लेटेंट शो में माता-पिता पर अभ्रद टिप्पणी करने पर केस दर्ज;
Ranveer Allahbadia Samay Raina FIR (Image Credit-Social Media)
Ranveer Allahbadia Samay Raina Controversy: प्रसिद्ध यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना इन दिनों विवादों से घिर गए हैं। समय रैना के लिए ये कोई पहली बार नही हुआ है, जब वो अपनी एडल्ड कॉमेडी की वजह से सुर्खियों में छाए हो। लेकिन रणवीर अल्लाहवादिया जिनको उनके यूट्यूब पर किए गए कार्य के लिए सम्मानित किया गया था। वो इस बार समय रैना के शो इंडिया गॉट लेटेंट के शो में माता-पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से विवादों में घिर गए हैं। यहाँ तक की समय रैना और रणवीर अल्लाहवादिया के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की गई है।
रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना पर शिकायत दर्ज (Ranveer Allahbadia Samay Raina FIR)-
मशहूर यूट्यूबर और पॉडकास्ट होस्ट रणवीर अल्लाहबादिया को कॉमेडियन समय रैना के शो India's Got Latent में जाना भारी पड़ गया है। रणवीर अल्लाहबादिया ने माता-पिता के इंटीमेट होने पर आपत्तिजनक मजाक कर दिया है। यह मामला इतना आगे बढ़ गया है कि Ranveer Allahbadia समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि, कोई भी नियम तोड़ेगा तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी।
बता दे कि शो में अपनी हालिया मौजूदगी के दौरान रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से उसके माँ-बाप के निजी जिंदगी से जुड़ा सवाल पूछ लिया था। जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो लोगों का गुस्सा फूट गया और उनके खिलाफ विरोध की लहर पैदा हो गई, जिन्होंने अतीत में अपने पॉडकॉस्ट पर कई भारतीय राजनेताओं की मेजबानी की है। इस मामले में अब रणवीर अल्लाहबादिया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो इंडियाज गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री देवेंद फड़णवीस का बयान भी सामने आया है।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि-मुझे भी इसकी जानकारी मिली है कि हालांकि मैंने उसे देखा नहीं है, मुझे पता चला है की भद्दे तरीके से चीजों को चलाया गया है, जो बिल्कुल गलत है, फ्रीडम ऑफ स्पीच सबके लिए है लेकिन हमारी फ्रीडम तब खत्म हो जाती है। जब हम किसी और की फ्रीडम में एनक्रोच करते हैं। ये ठीक नहीं हैं। यह किसी की मर्यादाएं हैं, हमने अश्लीलता के भी नियम तय किए है, अगर इनको कोई पार करेगा तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।