Ranveer Allahbadia ने Samay Raina के शो में ऐसा क्या कह दिया, जिसपर मचा बवाल, देखें वीडियो

Ranveer Allahbadia Controversy : रणवीर अल्लाहवादिया ने समय रैना के शो में माता-पिता के इंटीमेट होने पर दिया ऐसा बयान, नेटिजन्स ने जमकर किया ट्रोल;

Update:2025-02-10 09:50 IST

Ranveer Allahbadia Controversy On Samay Raina Show (Image Credit- Social Media)

Ranveer Allahbadia Controversy: रणवीर अल्लाहबादिया जोकि एक यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। अपने यूट्यूब चैनल बीयरबाइसेप्स की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इनके चैनल पर बडे़-बड़े सेलिब्रेटिज आ चुके हैं। जहाँ पर वो उनसे सवाल-जवाब करते हैं। लेकिन इस समय Ranveer Allahbadia अपने शो या अपने यूट्यूब वीडियोज की वजह से सुर्खियों में नहीं छाए हुए हैं। बल्कि रणवीर अल्लाहवादिया इस समय समय रैना के शो द इंडिया गॉट लेटेंट में अपने  दिए हुए बयान की वजह से सुर्खियों में हैं। चलिए जानते हैं ऐसा क्या कह दिया है रणवीर अल्लाहवादिया ने जिसकी वजह से वो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। 

रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के शो में क्या कहा (Ranveer Allahbadia Controversy On Samay Raina Show)-

रणवीर अल्लाहबादिया ने कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में एक कंटेस्टेंट से ऐसा सवाल किया। जिससे बवाल मच गया है। उन्होंने पूछा- क्या आप अपने माता-पिता को जिंदगीभर हर दिन सेक्स करते हुए देखना चाहेंगे या एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे। इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रणवीर अल्लाहबादिया का ये वीडियो जिसपर कई यूजर्स कमेंट्स के माध्यम से अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। जै


रणवीर अल्लाहबादिया के इस बयान पर सोशल मीडिया पर इनपर लोग युवा को भड़ाके का आरोप लगाने रहे हैं। तो वहीं ऑडियो स्टोरीटेलर और राइटर नीलेश मिश्रा ने प्रीवेंटेड क्रिएटर बताया, जो हमारे देश की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को शेप देते हैं। उन्होंने लिखा- इसे एक बच्चा भी आसानी से देख सकता है। स्टेज पर मौजदू लोगोंने में कोई भी जिम्मेदारी की कोई भावना ही नहीं है, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ कि डेस्क पर मौजूद चार लोगों और दर्शकों में से कई लोगों ने इस सवाल पर जश्न मनाया और खूब ठहाके लगाए। 

तो वहीं रणवीर अल्लाहबादिया के इस बयान पर नेटिजन्स उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर्स ने उनके खिलाफ सूचना-प्रसारण मंत्री तक से कार्यवाही करने को कह दिया। तो वहीं इनके शो और चैनल को बंद तक कराने की मांग उठने लगी है। 


Tags:    

Similar News