Sanam Teri Kasam Collection Day 3: सनम तेरी कसम ने री-रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर तोड़े रिकॉर्ड

Sanam Teri Kasam Collection Day 3: सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज होने के बाद बनाया एक नया रिकॉर्ड, लवयापा और बैडएस रविकुमार को किया पीछे;

Report :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-10 09:03 IST

Sanam Teri Kasam Collection Day 3 (Image Credit- Social Media)

Sanam Teri Kasam Collection Day 3: हर्षवर्धन राणें और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम जोकि 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म जब रिलीज हुई थी, उस समय फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर उतना कलेक्शन नहीं किया था। लेकिन फिल्म जब टीवी पर आई थी, उस समय से फिल्म की कहानी देखने के बाद दर्शकों के मन में कहीं ना कहीं ये रह गया था कि उन्होंने एक अच्छी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित होने दिया। अब एक बार फिर से 7 सालों  बाद फिल्म बड़े पर्दे पर री-रिलीज हुई है। फिल्म ने दुबारा रिलीज होने के बाद एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। 

सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 (Sanam Teri Kasam Box Office Collection Day 3)-

राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित फिल्म Sanam Teri Kasam में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन ने शिव-सती की कथा और एरिक सेगल के उपन्यास लव-स्टोरी से प्रेरित एक दिल दहलाद देने वाली प्रेम कहानी में अभिनय किया है। अपनी भावनात्मक अपील के बावजूद यह फिल्म अपनी शुरूआती रिलीज पर व्यवसायकि रूप से असफल रही। उस समय फिल्म ने 14 करोड़ रूपए बजट होने के बाद भी कम कमाई की थी। 

हालांकि इसके पंथ अनुसरण और नॉस्टेल्जिया कारक ने इसकी पुनः रिलीज सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म के साथ खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा और हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों पर भारी पड़ी है Sanam Teri Kasam री-रिलीज होने के बाद भी यदि हम सनम तेरी कसम के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 4.25 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। जो इसकी शुरूआती कमाई से तीन गुना है। दूसरी दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया है। 

तो वहीं तीसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5.75 करोड़ रूपए तक का कलेक्शन की है। पहले हफ्ते ही फिल्म ने कुल 15 करोड़ रूपए(Sanam Teri Kasam Total Collection) तक का कलेक्शन पार कर लिया है। जिसके अनुसार फिल्म ने री-रिलीज के बाद एक नया रिकॉर्ड बनाया है। 

Tags:    

Similar News