Bigg Boss 17 Grand Finale: 28 जनवरी को इतने बजे से शुरू होगा बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले, कर लें नोट

Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस का फिनाले वीक आ गया है और अब आइए हम आपको बता दें कि बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले एपिसोड को आप किस दिन और कितने बजे से देख सकते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-01-21 19:46 IST

Bigg Boss 17 Grand Finale (Photo- Social Media)

Bigg Boss 17: बिग बॉस के खत्म होने में अब सिर्फ एक हफ्ता रह गया है। जी हां! तीन महीनों के लंबे सफर के बाद अब कंटेस्टेंट्स की बिग बॉस की जर्नी खत्म होने को आई है। 17 कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुए इस रियलिटी शो में अब सिर्फ 6 कंटेस्टेंट्स रह गए हैं। इन्हीं 6 कंटेस्टेंट्स के बीच ट्रॉफी की रेस लगी हुई है। आज के एपिसोड में ईशा मालवीय घर से बेघर होने वाली हैं और फिर उसके बाद अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, मुनव्वर फारूकी, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरुण शेट्टी के बीच फिनाले वीक में ट्रॉफी की जंग छिड़ेगी। फिनाले वीक आ गया है और अब आइए हम आपको बता दें कि बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले एपिसोड को आप किस दिन और कितने बजे से देख सकते हैं।

28 जनवरी को इतने बजे से शुरू होगा ग्रैंड फिनाले

बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले का बिग बॉस लवर्स बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहें हैं, क्योंकि सभी के दिलों में यह जानने के लिए खलबली मची हुई है कि आखिरकार बिग बॉस 17 की ट्रॉफी किस सदस्य के हाथ लगने वाली है। इन सबके बीच सलमान खान ने ग्रैंड फिनाले की डेट के साथ ही टाइमिंग का भी खुलासा कर दिया कि दर्शक 28 को कितने बजे से कलर्स पर ग्रैंड फिनाले देख सकेंगे। सलमान खान ने हाल ही के एक एपिसोड में बताया कि सभी दर्शक 28 जनवरी को शाम 6 बजे से ग्रैंड फिनाले देख सकते हैं, यानी कि शाम 6 बजे से ही बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले शुरू हो जाएगा।


टॉप 2 में इन स्टार्स को देखना चाहते हैं दर्शक

वैसे तो दर्शक अपने-अपने चहीते स्टार्स को सपोर्ट करने में लगे हुए हैं, लेकिन जिन दो सदस्यों के टॉप 2 में शामिल होने की ज्यादा आशंकाएं जताई जा रहीं हैं, वह मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार हैं। ज्यादातर दर्शक इन्हीं दोनों में से किसी एक को बिग बॉस की ट्रॉफी लिए हुए देखना चाहते हैं, वहीं यदि वोटिंग ट्रेंड देखें तो उसके अनुसार मुनव्वर फारूकी इस सीजन के विनर मानें जा रहें हैं, फिलहाल अब इसका खुलासा तो 28 जनवरी की रात ही होगा कि बिग बॉस सीजन 17 की ट्रॉफी किसके सिर सजेगी।

ग्रैंड फिनाले होगा बेहद धमाकेदार

बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले की सभी तैयारियां हों चुकीं हैं, फिनाले एपिसोड बेहद ही धमाकेदार होने वाला है, कई कॉमेडियन अपनी मौजूदगी से लोगों को खूब हसाएंगे तो वहीं कुछ डांस परफॉर्मेंस भी होगी। यानी कि बिग बॉस का फिनाले एपिसोड एंटरटेनमेंट से भरपूर होने जा रहा है। फिर अंत में सलमान खान बिग बॉस के इस सीजन का ऐलान करेंगे। तो फिर तैयार हो जाइए बिग बॉस फिनाले के लिए जो कि 28 जनवरी को शाम 6 बजे से ऑनएयर होगा।

Tags:    

Similar News