Bigg Boss 17: अंकिता लोखंडे के बारे में ये क्या बोल गईं सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता, यहां पढ़ें
Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने अंकिता लोखंडे को लेकर एक बयान दिया है, जो वायरल हो रहा है।;
Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के फिनाले में सिर्फ कुछ दिन रह गए हैं। ऑडियंस बेहद एक्साइटेड है, कयासबाजी शुरू हो चुकी है कि आखिरकार बिग बॉस 17 की ट्रॉफी किस सदस्य के हाथ लगेगी। इन सबके बीच इंडस्ट्री के स्टार्स भी अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करने के लिए फैंस से वोट की अपील कर रहे हैं। चारों तरफ बिग बॉस को लेकर एक अलग ही बज बना हुआ है। वहीं अब इन सबके बीच सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने अंकिता लोखंडे को लेकर एक बयान दिया है, जो वायरल हो रहा है।
अंकिता लोखंडे को लेकर सुशांत सिंह की बहन ने कही ये बात
बिग बॉस के घर में नजर आ रहीं अंकिता लोखंडे खूब सुर्खियां बटोर रहीं हैं। घरवालों से ज्यादा वह अपने पति विक्की जैन संग अनबन की वजह से सुर्खियों में बनीं हुईं हैं। ऐसा एक भी दिन नहीं होता होगा, जब अंकिता और विक्की की लड़ाई ना होती हो। वहीं इसके साथ ही अंकिता लोखंडे अपने दिवंगत एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का शो में बार-बार नाम लेने की वजह से भी चर्चा में बनीं हुईं हैं। दर्शकों का मानना है कि अंकिता लोखंडे दिवंगत अभिनेता सुशांत का नाम लेकर सिंपैथी लेने की कोशिश कर रहीं हैं। वहीं अब अंकिता लोखंडे के गेम पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने टिप्पणी की है।
सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह ने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में अंकिता लोखंडे के लिए एक पोस्ट शेयर किया है, हालांकि श्वेता का ये पोस्ट अंकिता लोखंडे के खिलाफ नहीं, बल्कि अंकिता लोखंडे के सपोर्ट में ही है। जी हां!! श्वेता सिंह ने अंकिता के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं अंकी!!!! तुम सबसे बेस्ट और दिल की साफ हो।" इसके साथ ही उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया। सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह के इस पोस्ट से यह बात साफतौर पर जाहिर है कि उनका पूरा परिवार अंकिता लोखंडे को सपोर्ट कर रहा है।
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बीच है एक खास बॉन्डिंग
बताते चलें कि अंकिता लोखंडे ने सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत का ही दिल नहीं जीता था, बल्कि उनके परिवार संग भी अंकिता की एक बेहद ही खास बॉन्डिंग थी। जब सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सामने आई थी तो अंकिता लोखंडे दिवंगत अभिनेता के परिवार के साथ बड़ी ही मजबूती से खड़ी थी। सुशांत की बहनों द्वारा अंकिता लोखंडे पर प्यार जताते हुए अबतक कई बार देखा जा चुका है।