Munawar Faruqui ने बताया कौन बनेगा Bigg Boss 18 का विनर

Bigg Boss 18 Winner: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने खुलासा कर दिया कि बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-04 15:29 IST

Bigg Boss 18 Winner

Munawar Faruqui On Bigg Boss 18: स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, सिर्फ देश भर में ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में उनके फैंस मौजूद हैं, जी हां! उनका क्रेज फैंस के बीच इस कदर है कि सिर्फ एक झलक देखने के लिए फैंस घंटों लाइन में लगें रहते हैं। मुनव्वर फारुकी दो रियलिटी शोज के विनर भी बन चुके हैं, पहले उन्होंने कंगना रनौत द्वारा होस्ट किया गया शो लॉकअप जीता था, इसके बाद वे बिग बॉस सीजन 17 की भी विनर बनें थे, वहीं अब उन्होंने खुलासा कर दिया कि बिग बॉस 18 का विनर कौन बनेगा।

कौन बनेगा बिग बॉस 18 का विनर (Bigg Boss 18 Winner)

मुनव्वर फारुकी ने खुलासा कर दिया है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन जीतेगा। जी हां! बता दें कि मुनव्वर कुछ दिन पहले ही बिग बॉस 18 के घर में गए हुए थे, जहां उन्होंने घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स को जमकर रोस्ट किया था। इसी दौरान ही उन्होंने बिग बॉस के घर में यह भी बता दिया कि इस सीजन की ट्रॉफी किसके पास जाएगी, जो मेकर्स ने एपिसोड में नहीं दिखाया।


जैसा कि आप सब जानते हैं कि बिग बॉस को बहुत ही अच्छी तरह से एडिट करके दिखाया जाता है, वहीं जब मुनव्वर फारुकी घर में आए थे तो उन्होंने विवियन डिसेना के बारे में एक बात कही, जिसे एपिसोड में नहीं दिखाया गया। मुनव्वर फारुकी ने एक तरह से विवियन डिसेना को विनर घोषित कर दिया था। जी हां! मुनव्वर फारुकी ने कहा कि जिस तरह से विवियन की कॉफी कोई नहीं छीन सकता, उसी तरह ट्रॉफी भी कोई नहीं छीन सकता। मुनव्वर की इस बात से साफ है कि वे भी विवियन डिसेना में ही बिग बॉस 18 का विनर बनने की क्वालिटी देख रहें हैं।

मुनव्वर फारुकी वर्कफ्रंट (Munawar Faruqui WorkFront)

मुनव्वर फारुकी अपने काम के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। वे बहुत ही जल्द अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहें हैं, जी हां! मुनव्वर फर्स्ट कॉपी वेब सीरीज में नजर आएंगे, जिसमें क्रिस्टल डिसूजा और आशी सिंह भी मुख्य किरदारों में हैं। सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है, उम्मीद है कि जल्द ही इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया जाएगा।

Tags:    

Similar News