Bigg Boss 18 Elimination: बिग बॉस 18 में मिड वीक एविक्शन जानिए कौन-सा कंटेस्टेंट होगा बाहर
Bigg Boss 18 Eliminated Contestants This Week: बिग बॉस 18 में हफ्ते कौन सा प्रतियोगी होगा घर से बेघर चलिए जानते हैं
Bigg Boss 18 Elimination Today: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते नॉमिनेशन टॉस्क हो चुका है। जिसमें इस हफ्ते टाइम गॉड बने Rajat Dalal ने अहम भूमिका निभाई है। बिग बॉस द्वारा एक टॉस्क दिया गया था। जिसके अनुसार रजत दलाल को घर में मौजूद कंटेस्टेंट के हाथों से कुछ खाना था। रजत दलाल जिसके हाथ से खा लेते हैं। उस कंटेस्टेंट को घर में मौजूद किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने का चांस मिला था। जिसमें Rajat Dalal ने Vivian Dsena से नॉमिनेशन करने का हक छीन लिया और उनके हाथ से कुछ भी खाने से इंकार कर दिया। चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन-सा कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 से बाहर होगा।
बिग बॉस 18 एलिमिनेटेड कंटेस्टेंट दिस वीक (Bigg Boss 18 Eliminated Contestants This Week)-
बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए जिस कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है। उनमें से कुछ कंटेस्टेंट के नाम तो पहले से ही पक्के थे कि रजत दलाल टाइम गॉड हैं तो वो इन कंटेस्टेंट को इस हफ्ते घर से एलिमिनेट कर देंगे और हुआ भी ऐसा ही रजत दलाल (Rajat Dalal) ने टाइम गॉड बनते ही जिन कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया है। उनके नाम कुछ इस प्रकार है।
- Vivian Dsena
- Avinash Mishra
- Alice Kaushik
- Digvijay Rathee
- Chahat Pandey
- Kashish Kapoor
- Karanveer Mehra
जिनमें से विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा और एलिश कौशिक के नाम की पहले ही उम्मीदे की जा चुकी थी। तो वहीं इन कंटेस्टेंट को पता भी था कि इस हफ्ते ये घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होंगे। तो वहीं इस हफ्ते बिग बॉस 18 के घर में डबल एविक्शन होगा। जिसमें से एक मिड वीक एविक्शन होने वाला है क्योंकि पिछले हफ्ते एविक्शन नहीं किया है। और इसके अलावा घर में इस हफ्ते 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट आए हुए हैं। जिसकी वजह से बिग बॉस अब उन कंटेस्टेंट को बाहर निकालेंगे जो कम कंटेंट दे रहे हैं।
इस लिस्ट में Alice Kaushik का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। यदि एलिश कौशिक मिड वीक एविक्शन से जाती हैं तो दूसरा एलिमिनेशन Kashish Kapoor का होगा। जोकि वीकेंट के वॉर पर जा सकती हैं। इस हफ्ते बग्गा जी नॉमिनेट हुए नहीं हैं नहीं तो उनके भी एविक्ट होने के पूरे चांस थे।