Bigg Boss 18 Wild Card: बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री करेंगे एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों
Bigg Boss 18 Wild Card: आइए बताते हैं कि क्या सच में एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों बिग बॉस 18 में एंट्री करेंगे।;
Bigg Boss 18 New Wild Card: कलर्स चैनल पर आने वाला रियलिटी शो बिग बॉस 18 में बहुत कुछ धमाल देखने को मिल रहा है, जी हां! कंटेस्टेंट्स घर में खूब बहसबाजी कर रहें हैं, इस वीकेंड के वॉर पर सलमान खान ने कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई, वहीं आज कुछ की क्लास लगाने वाले हैं। इसी बीच बिग बॉस को लेकर एक नया अपडेट आ गया है, जी हां! हाल ही खबर आई थी कि तीन वाइल्ड कार्ड की एंट्री के बाद घर में दो नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री होगी, वहीं अब एक नाम एलिस कौशिक के बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों का सामने आ रहा है, आइए बताते हैं कि क्या सच में कंवर ढिल्लों बिग बॉस 18 में एंट्री करेंगे।
बिग बॉस में जाएंगे कंवर ढिल्लों (Bigg Boss 18 Kanwar Dhillon)
टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर अभिनेता कंवर ढिल्लों ने बीते दिन जमकर सुर्खियां बटोरी थी, दरअसल उनकी गर्लफ्रेंड एलिस कौशिक भी बिग बॉस का हिस्सा बनीं हुईं हैं, एलिस कौशिक एक हफ्ते पहले ही बिग बॉस के घर से बेघर हुईं हैं, एलिस जब तक घर में थीं, उनके बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों भी चर्चाओं में बने हुए थे। अब घर से बाहर आ चुकीं एलिस कौशिक पहली बार अपने बॉयफ्रेंड कंवर ढिल्लों संग Paps द्वारा डिनर डेट पर स्पॉट हुईं, इस दौरान एलिस और कंवर दोनों ने मीडिया से बहुत सी बातें की, साथ ही कंवर के बिग बॉस में जाने को लेकर भी हिंट दे दिया है।
एलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, वीडियो में आप देख सकते हैं कि कंवर ढिल्लों बिग बॉस में जाने की बात करते हुए कहते हैं, जाएंगे तो छक्के मारने के लिए जाएंगे, वरना नहीं जाएंगे । मैं एलिस के लिए भी नहीं जा पाया, वरना मैं अंदर जा कर उसे कुछ बताता या टिप्पणी देता, तो बहुत मजा आता। वहीं एलिस यह कहते हुए दिखाई दे रहीं हैं कि अगर ये (Kanwar) जाएगा तो कमाल करेगा। अगर कंवर अपने लिए जाएगा तो ये पूरा बिग बॉस खुद चलाएगा। कंवर और एलिस के इस वीडियो को देख फैंस के बीच चर्चा होने लग गई है कि क्या एलिस के बाद अब कंवर बिग बॉस के घर में जाएंगे, लेकिन हम आपको बता दें कि कंवर ढिल्लों बिग बॉस के इस सीजन का हिस्सा नहीं बनेंगे, हालांकि फ्यूचर में फैंस उन्हें बिग बॉस में जरूर देख सकेंगे।