Bigg Boss 18 फेम Avinash Mishra की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Bhavika Sharma जाएंगी बिग बॉस में

Bhavika Sharma In Bigg Boss 18: बिग बॉस से जुड़ी एक और ऐसी खबर सुनने को मिल रही है, जिसे सुन दर्शक शॉक्ड ही हो जायेंगे, आइए फिर बताते हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-04 11:49 IST

Bhavika Sharma In Bigg Boss 18

Bigg Boss 18 Fame Avinash Mishra Girlfriend Bhavika Sharma: बिग बॉस 18 को दो हफ्तों का एक्सटेंशन मिल चुका है, जी हां! पहले बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले जनवरी के फर्स्ट वीक में होने वाला था, लेकिन अब लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले 25 जनवरी को होगा। यह खबर सुन बिग बॉस लवर्स के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। वहीं अब इसी बीच बिग बॉस से जुड़ी एक और ऐसी खबर सुनने को मिल रही है, जिसे सुन दर्शक शॉक्ड ही हो जायेंगे, आइए फिर बताते हैं।

भाविका शर्मा की होगी बिग बॉस में एंट्री (Bhavika Sharma In Bigg Boss 18)

अभिनेता अविनाश मिश्रा बिग बॉस के बहुत ही चर्चित कंटेस्टेंट्स हैं, उन्होंने पहले ही दिन से बिग बॉस के घर में जबरदस्त बज क्रिएट करना शुरू कर दिया है, इतना ही नहीं, उनकी घर में कई बार कईयों से हाथापाई तक हो गई है, लेकिन इसके बावजूद भी अविनाश घर में बनें हुए हैं और अच्छा खेल भी रहें हैं। बिग बॉस में अपने गेम के जरिए अविनाश मिश्रा ने दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है, इसी के साथ अविनाश मिश्रा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में हैं, जहां एक तरफ बिग बॉस के घर में ईशा सिंह संग अविनाश मिश्रा की नजदीकियां बढ़ रहीं हैं, वहीं यह भी कहा जा रहा है कि अविनाश मिश्रा की बाहर एक गर्लफ्रेंड है और वह कोई और नहीं, बल्कि अभिनेत्री भाविका शर्मा हैं।


जब अविनाश मिश्रा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Bhavika Sharma के बारे में जानकारी मिली थी, उस दौरान अविनाश मिश्रा और भाविका शर्मा की कुछ रोमांटिक तस्वीरें और वीडियोज वायरल भी हुए थे, वहीं जब भाविका शर्मा ने अपने फैंस से अविनाश मिश्रा के लिए वोटों की मांग की तो, दर्शकों को और अधिक हिंट मिल गया। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक और खबर फैल गई है, जी हां! अब यह बात सामने आ रही है कि अविनाश मिश्रा की रूमर्ड गर्लफ्रेंड भाविका शर्मा भी बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं, यह खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है, लेकिन हम अपने रीडर्स को बता दें और ये खबर सिर्फ अफवाह है, भाविका शर्मा अपने सीरियल गुम है किसी के प्यार में की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिस वजह वे बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन पाएंगी। भाविका शर्मा की बिग बॉस में एंट्री को लेकर जो भी खबरें हैं, सिर्फ फेक हैं।



 


Tags:    

Similar News