Bhavika Sharma संग रिलेशनशिप की अफवाह पर Avinash Mishra को नहीं है ऐतराज, कहा- मुझे कोई प्रॉब्लम

Avinash Mishra Girlfriend Bhavika Sharma: Avinash Mishra ने अभिनेत्री भाविका शर्मा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वे सुर्खियों में आ चुके हैं।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-07 11:03 IST

Avinash Mishra Girlfriend Bhavika Sharma

Avinash Mishra Girlfriend Bhavika Sharma: बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा लगातार सुर्खियों में बनें हुए हैं, कभी घरवालों संग उनकी लड़ाई सुर्खियों में आ जाती है तो कभी वे अपने रिलेशनशिप की वजह से खबरों में आ जाते हैं, इसी बीच अब एक बार फिर अविनाश मिश्रा अपने रिलेशनशिप को लेकर खबरों में आ चुके हैं, दरअसल उन्होंने अभिनेत्री भाविका शर्मा संग अपने रिलेशनशिप को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसकी वजह से वे सुर्खियों में आ चुके हैं।

भाविका शर्मा संग रिलेशनशिप पर अविनाश मिश्रा का बयान (Avinash Mishra On Bhavika Sharma)

अविनाश मिश्रा का नाम इन दिनों टीवी एक्ट्रेस भाविका शर्मा संग खूब जोड़ा जा रहा है, पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा है कि अविनाश मिश्रा भाविका शर्मा को डेट कर रहें हैं, वहीं दूसरी ओर अविनाश मिश्रा की क्लोजनेस ईशा सिंह संग भी देखने को मिल रही है, लेकिन अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह पहले ही क्लियर कर चुके हैं कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, इनके बीच रिलेशनशिप जैसी कोई भी चीज नहीं है।

Full View

इसी बीच अब अविनाश मिश्रा ने खुद भाविका शर्मा के साथ रिलेशनशिप पर अपना बयान दिया है। दरअसल हाल ही में बिग बॉस के घर में जानी मानी जर्नलिस्ट श्वेता सिंह गईं हुईं थीं, उन्होंने अविनाश मिश्रा से उनके रिलेशनशिप के बारे में कई सवाल किए, उन्होंने अविनाश मिश्रा से पूछा कि ईशा सिंह संग उनका क्या रिशा है, इसके जवाब में अविनाश मिश्रा ने कहा कि दोस्ती का। वहीं जब श्वेता सिंह ने भाविका शर्मा के बारे में सवाल पूछा तो अविनाश मिश्रा ने कहा कि मैं सिंगल हूँ, मुझे पता है कि एक नाम मेरे साथ जोड़ा जा रहा है और उसके साथ मेरा नाम जोड़े जाने से मुझे कोई प्रॉब्लम नहीं है, अगर 6- 7 लोगों के साथ मेरा नाम जुड़ता तो प्रॉब्लम थी, लेकिन इन अफवाहों में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है, मैं यहां जो भी कर रहा हूं, वो सब सच है।"

Tags:    

Similar News