Bigg Boss 18 फेम Chahat Pandey का ऑडिशन वीडियो वायरल, देखते ही बोले यूजर्स- पागल लग रही

Bigg Boss 18 Fame Chahat Pandey: चाहत पांडे का एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहें हैं;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-11-15 12:32 IST

Bigg Boss 18 Fame Chahat Pandey

Bigg Boss 18 Fame Chahat Pandey: बिग बॉस 18 दर्शकों को खूब लुभा रहा है, ऐसा एक भी दिन नहीं बीत रहा है जब घर के सदस्यों के बीच बहसबाजी ना हो रही हो। जी हां! कंटेस्टेंट्स चर्चा में बनें रहने के लिए छोटी-छोटी बातों को बड़ा मुद्दा बना कर आपस में खूब लड़ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर बिग बॉस के घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स की जमकर चर्चा हो रही है, इसी बीच बिग बॉस की चर्चित सदस्य चाहत पांडे का एक थ्रोबैक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहें हैं, आइए आपको भी चाहत पांडे का वायरल हो रहा वीडियो दिखाते हैं।

चाहत पांडे का ऑडीशन वीडियो (Chahat Pandey Audition Video Viral)

चाहत पांडे बिग बॉस के घर की एक मजबूत दावेदार मानी जा रहीं हैं, कहा जा रहा है कि चाहत पांडे यकीनन टॉप 3 में अपनी जगह बना सकतीं हैं। देखा जाए तो घर में उनकी सबसे अधिक लड़ाई किसी से हो रही है तो वह कोई और नहीं, बल्कि विवियन डिसेना हैं, विवियन डिसेना और चाहत पांडे के बीच जमकर बहसबाजी होती है। चाहत पांडे बिग बॉस के घर में हर मुद्दे पर अपनी बात रखते नजर आतीं हैं, यही वजह है कि भारी संख्या में दर्शक चाहत पांडे को सपोर्ट कर रहें हैं। बिग बॉस की वजह से सुर्खियों में छाईं चाहत पांडे का एक ऑडीशन वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसे दर्शक बार-बार देख रहें हैं।


ऑडीशन वीडियो में चाहत पांडे बेहद मासूम लग रहीं हैं, जी हां! आप पहली नजर में उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे कि ये चाहत पांडे हैं। चाहत पांडे का ये वीडियो बेहद पुराना लग रहा है, जहां चाहत के फैंस इस वीडियो की तारीफ करते दिखाई दे रहें हैं, वहीं ट्रोलर्स चाहत पांडे का मजाक उड़ाने में लग चुके हैं। जी हां! एक यूजर ने चाहत के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि वे एकमद पागल लग रहीं हैं। वहीं एक ने लिखा इरिटेटिंग चाहत, दूसरे ने कहा ओवरएक्टिंग की दुकान। इसी तरह ट्रोलर्स चाहत पांडे के ऑडीशन वीडियो का मजाक उड़ा रहें हैं।

Tags:    

Similar News