Bigg Boss 18 फेम Chahat Pandey नहीं हैं सिंगल, जानिए किसे कर रहीं डेट

Chahat Pandey Boyfriend: चाहत पांडे ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया कि उनका बॉयफ्रेंड है, जी हां! आइए बताते हैं कि Chahat Pandey ने क्या कहा।;

Report :  Shivani Tiwari
facebook icontwitter icon
Update:2024-12-08 09:57 IST
Chahat Pandey Boyfriend

Chahat Pandey Boyfriend

  • whatsapp icon

Bigg Boss 18 Chahat Pandey: बिग बॉस 18 के घर में अभिनेत्री चाहत पांडे खूब धमाल मचाए हुए हैं, जी हां! चाहत पांडे पहले ही दिन से बिग बॉस के घर में सुर्खियां बटोर रहीं हैं, शुरुआत में उनकी विवियन डिसेना संग खूब बहस होती थी, लेकिन अब विवियन संग उनकी लड़ाई कम हो गई है, वहीं दर्शक उनका नाम रजत दलाल संग भी जोड़ने लगें हैं, दर्शकों को रजत दलाल और चाहत पांडे की जोड़ी बेहद पसंद आती है। वहीं इसी बीच चाहत पांडे ने बिग बॉस के घर में खुलासा किया कि उनका बॉयफ्रेंड है, जी हां! आइए बताते हैं कि Chahat Pandey ने क्या कहा।

चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कौन (Chahat Pandey Boyfriend)

बिग बॉस 18 फेम Chahat Pandey की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है, चाहत पांडे का गेम खेलने का अंदाज उनके फैंस को पसंद भी आ रहा है, इस वजह से इतनी बार नॉमिनेट होने के बावजूद भी चाहत पांडे अब तक घर में टिकी हुईं हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि चाहत पांडे का नाम रजत दलाल के साथ जुड़ रहा है, दोनों ने कुछ दिनों पहले ही बिग बॉस के घर में एक रोमांटिक डांस किया था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था, दर्शक चाहत और रजत को कपल के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन रजत दलाल ने हाल ही में कन्फर्म किया कि उनकी बाहर एक गर्लफ्रेंड है, वहीं अब चाहत पांडे ने भी बिग बॉस के घर में हिंट दे दिया है कि वे भी सिंगल नहीं हैं।

बिग बॉस 18 की एक क्लिप (Bigg Boss 18 Video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें चाहत पांडे अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात कर रहीं हैं। चाहत पांडे के साथ वीडियो में कशिश कपूर नजर आ रहीं हैं, कशिश कपूर संग डाइनिंग टेबल पर बैठकर चाहत पांडे भोजन कर रहीं हैं। इसी दौरान चाहत पांडे अपने बॉयफ्रेंड के बारे में खुलासा करते हुए कहती हैं, क्यूट तो है तुम्हें दिखाऊंगी, तभी कशिश उनकी टांग खींचते हुए कहती हैं कि अब मुंह से निकल गया, फिर चाहत यह बोलते नजर आ रहीं हैं कि मैंने कहां कुछ बोला। चाहत पांडे ने कहा कि वे अपने बॉयफ्रेंड को कशिश कपूर से जरूर मिलवाएंगी। वहीं उन्होंने इशारों में यह भी हिंट दिया कि उनकी इंगेजमेंट भी हो चुकी है, चाहत पांडे ने इंगेजमेंट रंग भी फ्लांट की, जिसके बाद कशिश ने चाहत की नजर भी उतारी। हालांकि चाहत पांडे का बॉयफ्रेंड कौन है, इसके बारे में अभी कुछ जानकारी नहीं मिली है।

Tags:    

Similar News