Bigg Boss 18 फेम Yamini Malhotra ने Shehnaaz Gill के कैरेक्टर पर उठाए सवाल, कहा- सिर्फ लड़के के पीछे भाग रही थी

Yamini Malhotra On Shehnaaz Gill: यामिनी मल्होत्रा ने बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल पर भड़काऊ बयान से दिया है, जिसकी वजह से शहनाज गिल के फैंस यामिनी मल्होत्रा को ट्रोल करने में जुट चुके हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-15 13:48 IST

Yamini Malhotra On Shehnaaz Gill

Yamini Malhotra On Shehnaaz Gill: सलमान खान द्वारा होस्ट किया जा रहा रियलिटी शो बिग बॉस 18 की जमकर चर्चा हो रही है, कंटेस्टेंट्स के बीच आए दिन जबरदस्त घमासान मचा हुआ है, इसी बीच अब बिग बॉस की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा ने बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल पर भड़काऊ बयान से दिया है, जिसकी वजह से शहनाज गिल के फैंस यामिनी मल्होत्रा को ट्रोल करने में जुट चुके हैं। जी हां! आइए बताते हैं कि यामिनी मल्होत्रा ने शहनाज गिल के बारे में ऐसा क्या बोल दिया है, जिसकी वजह से एक्ट्रेस के फैंस भड़क गए हैं।

यामिनी मल्होत्रा ने शहनाज गिल का उड़ाया मजाक (Yamini Malhotra On Shehnaaz Gill)

यामिनी मल्होत्रा ने कुछ हफ्ते पहले ही बिग बॉस के घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी, जब वे बिग बॉस के घर में आईं हुईं थीं तो दर्शकों को उनमें थोड़ी बहुत शहनाज गिल की झलक दिखाई दी थी। जी हां! उनकी कुछ बातों से दर्शक उनकी तुलना शहनाज गिल से करने लगे थे, लेकिन अब वहीं यामिनी मल्होत्रा ने शहनाज गिल के कैरेक्टर पर सवाल उठा दिया है।


बिग बॉस 18 की एक क्लिप वायरल हो रही है, क्लिप में श्रुतिका अर्जुन यामिनी मल्होत्रा के बारे में कह रहीं हैं कि वे बिग बॉस के घर में एक एक्स कंटेस्टेंट को कॉपी कर रहीं हैं, हालांकि श्रुतिका अर्जुन शहनाज गिल का नाम नहीं लेती, लेकिन वे कहतीं हैं कि यामिनी मल्होत्रा शहनाज की पूरी कॉपी कर रहीं हैं, उनकी रियल आइडेंटिटी दिखाई ही नहीं दे रही है, यामिनी उसी एक कैरेक्टर का रट्टा मार कर आईं हैं। यामिनी ने शहनाज गिल के बारे में कहा कि वो पूरा टाइम एक लड़के के पीछे लगी हुई थी।

भड़के शहनाज गिल के फैंस (Yamini Malhotra Getting Trolled)

यामिनी मल्होत्रा ने शहनाज गिल के बारे में ऐसी बातें कहीं, जिसकी वजह से उन्हें फैंस का खून खौल गया, अब वे सभी यामिनी मल्होत्रा को ट्रोल करने में जुट चुके हैं। फैंस का कहना है कि शहनाज गिल को देखो और खुद को देखो, शहनाज तुम्हारी तरह कैरेक्टरलेस नहीं थी। इसी तरह फैंस यामिनी मल्होत्रा पर बुरी तरह भड़के हैं।

Tags:    

Similar News