Bigg Boss 18 Finale Date: बिग बॉस 18 फिनाले की डेट बढ़ी आगे अब इस दिन होगा फिनाले

Bigg Boss 18 Finale Date: बिग बॉस 18 को शुरू एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, चलिए जानते हैं कब होगा बिग बॉस 18 का फिनाले

Report :  Shikha Tiwari
Update:2024-11-14 10:01 IST

Bigg Boss 18 Finale Date Update In Hindi

Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 की शुरूआत अक्टूबर महीने में हो गया था। जब बिग बॉस 18 शुरू हुआ था उस समय बिग बॉस में बतौर कंटेस्टेंट के रूप में 18 ंकेंटेस्टेंट आए थे। लेकिन हर हफ्ते एक-एक कंटेस्टेंट शो को अलविदा करते चले गए। इसके साथ ही Bigg Boss 18 में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी आ चुके हैं। तो वहीं दिन प्रतिदिन बिग बॉस 18 में घर में कंटेस्टेंट के बीच घमासान मचता हुआ नजर आ रहा है। इस बार Bigg Boss 18 में जितने भी कंटेस्टेंट आए हुए हैं उनमें से ज्यादातर कंटेस्टेंट गरम दिमाग के हैं। जो बात-बात एक-दूसरे से लड़ने के लिए तैयार रहते हैं। यही वजह है कि हर रोज कोई ना कोई नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। चलिए जानते हैं Bigg Boss 18 का फिनाले इस बार कब होगा। 

बिग बॉस 18 फिनाले डेट (Bigg Boss 18 Finale Date Update In Hindi)-

बिग बॉस 18 को लेकर हालहि में खबर आई थी कि बिग बॉस 18 को पिछले सीजन की तुलना में इस बार टीआरपी कम मिल रही है। जिसकी वजह से ऐसा कहा जा रहा था कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इस बार जल्द ही बंद हो जाएगा। लेकिन भले ही Bigg Boss 18 को टीआरपी कम मिल रही हो। लेकिन इस बार शो देखने वाले कंटेस्टेंट को बिग बॉस 13 के बाद इस सीजन में ज्यादा कंटेंट देखने को मिल रहा है।

यही वजह है कि बिग बॉस द्वारा इस बार Bigg Boss 13 के सारे टॉस्क को रिपीट किया जा रहा है। और टॉस्क के दौरान कंटेस्टेंट के बीच घमासान होते हुए देखा जा रहा है। तो वहीं इसी तरह से बिग बॉस 13 में टीआरपी मिलने की वजह से शो के मेकर्स ने शो को एक महीने बढ़ा दिया था। यदि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18)  में इसी तरह से कंटेंट घर में मौजूद कंटेस्टेंट देते रहे तो हो सकता है इस बार भी Bigg Boss 18 को एक महीने बढ़ा दिया जाए। 

जहाँ हर साल बिग बॉस का फिनाले जनवरी माह में आयोजित किया जाता है। हो सकता है कि इस बार बिग बॉस 18 का फिनाले जनवरी की जगह फरवरी में आयोजित किया जाए। लेकिन अभी तक Bigg Boss 18 के मेकर्स ने फिनाले डेट (Bigg Boss 18 Finale Date) को लेकर किसी तरह के कंफर्मेशन नहीं दी है। 

Tags:    

Similar News