Bigg Boss 18 Finalist: बिग बॉस 18 की पहली फाइनलिस्ट का नाम रिवील

Bigg Boss 18 First Finalist: बिग बॉस द्वारा ही हिंट दे दिया गया है कि इस सीजन का पहला फाइनलिस्ट कौन है।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-28 14:53 IST

Bigg Boss 18 First Finalist 

Bigg Boss 18 Finalist: बिग बॉस 18 के फिनाले में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, जैसे-जैसे यह शो फिनाले की तरफ पहुंच रहा है, और अधिक दिलचस्प हो चला है। जी हां! शो में आए दिन इतना बवाल हो रहा है कि दर्शकों को शो देखने में बहुत मजा आ रहा है। बिग बॉस कभी भी बाजी पलट दे रहें हैं, इसी बीच अब बिग बॉस के पहले फाइनलिस्ट से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है, दरअसल बिग बॉस द्वारा ही हिंट दे दिया गया है कि इस सीजन का पहला फाइनलिस्ट कौन है।

ईशा सिंह हैं बिग बॉस की पहली फाइनलिस्ट (Bigg Boss 18 First Finalist)

आज वीकेंड का वॉर है, यानी कि सलमान खान कुछ कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाएंगे, इस बार कशिश कपूर भी सलमान खान के निशाने पर हैं। वहीं ईशा सिंह के बॉयफ्रेंड का जिक्र भी सलमान खान इस एपिसोड में करेंगे। इसी के साथ सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि बिग बॉस का पहला फाइनलिस्ट कौन बन सकता है। जी हां! दर्शकों का कहना है कि ईशा सिंह बिग बॉस 18 की पहली फाइनलिस्ट बनेंगी।


सोशल मीडिया की गलियारों में कयास लगाए जा रहें हैं कि ईशा सिंह बिग बॉस 18 की पहली फाइनल कंटेस्टेंट हैं, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि बिग बॉस जिस तरह से ईशा सिंह को सपोर्ट कर रहें हैं और उन्हें प्रोटेक्ट कर रहें हैं। बिग बॉस का ईशा सिंह के प्रति बिहेवियर देख दर्शकों का कहना है कि मेकर्स ईशा सिंह को टॉप 5 फाइनलिस्ट में जरूर लेकर जाएंगे, इस वजह से ईशा सिंह को इतना सपोर्ट मिल रहा है।

टॉप 5 में इन कंटेस्टेंट्स का नाम (Bigg Boss 18 Top 5 Contestants)

बिग बॉस 18 अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है और जैसा कि दर्शकों ने बताया कि बिग बॉस में ईशा सिंह टॉप 5 की पहली फाइनलिस्ट है, इसी तरह दर्शकों ने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स का भी कयास लगा लिया है। ईशा सिंह के साथ ही अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डिसेना बिग बॉस 18 के टॉप 5 खिलाड़ी होंगे।

Tags:    

Similar News