Bigg Boss 18 फिनाले से पहले ही Runner Up के बारे में पता चल गया

Bigg Boss 18 Runner Up: बिग बॉस 18 ग्रांड फिनाले से पहले वोटिंग ट्रेंड के अनुसार जानिए कौन-सा कंटेस्टेंट बनेगा रनर-अप;

Update:2025-01-18 12:13 IST

Bigg Boss 18 Runner Up According To Voting Poll (Image Credit-Social Media)

Bigg Boss 18 Finale: बिग बॉस 18 को पसंद करने वाले दर्शकों और कंटेस्टेंट के लिए ये दो दिन काफी खास होने वाला है क्योंकि रविवार को Bigg Boss 18 का विनर दर्शकों को मिल जाएगा। इन सबके बीच बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के घर में इस समय कुल 6 कंटेस्टेंट मौजूद हैं। जिसमें से केवल टॉप-5 कंटेस्टेंट ही बिग बॉस 18 के फिनाले में पहुँचेगें। वोटिंग लाइन्स शुरू हो चुकी है। जिसमें हालहि में आए वोटिंग ट्रेंड के अनुसार जो कंटेस्टेंट लगातार कुछ कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो टॉप-2 में अपनी जगह बनाए हुए हैं। चलिए जानते हैं कौन-कौन से कंटेस्टेंट बिग बॉस 18 के रनर-अप बन सकते हैं। 

बिग बॉस 18 रनर अप कौन बनेगा (Bigg Boss 18 Runner Up)-

बिग बॉस 18 ग्रांड फिनाले से पहले सभी कंटेस्टेंट के सेलिब्रेटी कनेक्शन या फिर उनके घरवालें उनको सपोर्ट करने के लिए घर के अंदर आ चुके हैं और मीडिया के सवालों का लगातार जवाब दे रहे हैं। इन सबके बीच सबसे ज्यादा सवाल ईशा सिंह के भाई और एल्विश यादव से पूछे गए हैं। तो वहीं करणवीर मेहरा के कनेक्शन और अन्य कंटेस्टेंट के  कनेक्शन से भी कई सारे सवाल पूछे गए हैं। जिसका पूरा एपिसोड आज टीवी पर टेलिकास्ट होगा। 

तो वहीं इन सबके बीच सबकी निगाह लगातार Bigg Boss 18 Voting Trend पर है। जिसमें कहीं ना कहीं टॉप-3 और टॉप-2 कंटेस्टेंट के नाम क्लियर होते हुए नजर आएं हैं। तो वहीं वोटिंग ट्रेंड के अनुसार बिग बॉस 18 का अपडेट देने वाले एक पेज ने बताया है कि टॉप-2 में रजत दलाल और विवियन डीसेना जा सकते हैं। और लागातर वोटिंग ट्रेंड में भी रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना में टक्कर हो रही है। यदि टॉप-2 में रजत और विवियन जाते हैं तो इन दोनों में से ही कोई एक रनरअप होगा। कुछ कहा नहीं जा सकता है करणवीर मेहरा भी टॉप-2 में शामिल हो सकते है। तो यही कह सकते हैं कि इन तीनों में से ही कोई एक रनरअप बनने वाला है। 

वैसे अभी से Bigg Boss 18 के विनर या रनरअप के बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी क्योंकि अभी तक Bigg Boss 18 Voting लाइन्स ओपन है।  

Tags:    

Similar News