Elvish Yadav ने जर्नलिस्ट से लिया पंगा, अब मीडिया ने किया बायकॉट

Bigg Boss 18 Elvish Yadav: एल्विश यादव बिग बॉस के घर में आए हुए थे और उन्होंने रजत दलाल के चक्कर में मीडिया से पंगा ले लिया है, आइए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-18 11:54 IST

Bigg Boss 18 Elvish Yadav

Bigg Boss 18 Elvish Yadav: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में अब सिर्फ एक दिन बचा हुआ है, इसके बाद बिग बॉस 18 का विनर आप सबके सामने होगा, जी हां! देश भर की जनता को उस पल का इंतजार है, जब बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान किया जाएगा। हालांकि बिग बॉस 18 के खत्म होते-होते घर में जबरदस्त हंगामा हो गया है, जी हां! एल्विश यादव बिग बॉस के घर में आए हुए थे और उन्होंने रजत दलाल के चक्कर में मीडिया से पंगा ले लिया है, आइए बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

एल्विश यादव ने लिया मीडिया से पंगा (Elvish Yadav Controversy)

बिग बॉस ओटीटी 3 विनर एल्विश यादव अक्सर सुर्खियों में छाएं रहते हैं, जी हां! वे कुछ न कुछ ऐसा बयान दे देते हैं, या ब्लॉग में कुछ ऐसा कह देते हैं, जिसकी चर्चा होने लग जाती है। वहीं अब हाल ही में वे बिग बॉस 18 में गए हुए थे, अपने दोस्त रजत दलाल को सपोर्ट करने, एल्विश यादव के साथ कुछ जर्नलिस्ट भी शो में आए हुए थे, जो एल्विश यादव से रजत दलाल को सपोर्ट करने को लेकर कुछ तीखे सवाल पूछ रहे थे, वहीं जर्नलिस्ट के एक सवाल का जवाब एल्विश यादव ने ऐसा दिया कि कुछ मीडियाकर्मी ने उन्हें बैन ही कर दिया।


दरअसल एल्विश यादव ने नेशनल टेलीविजन पर मीडिया को करणवीर मेहरा का पेड PR कहा, बस एल्विश यादव की इसी बात से वहां मौजूद जर्नलिस्ट को गुस्सा आ गया, जिसकी वजह से मामला गरमा गर्मी में बदल गया। इस घटना की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही, एल्विश के फैंस एल्विश के सपोर्ट में खड़े हैं, जबकि हेटर्स एल्विश को छपरी कहकर बुला रहें हैं।

रजत दलाल को सपोर्ट कर रहें एल्विश यादव (Elvish Yadav Supporting Rajat Dalal)

बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव बिग बॉस 18 में रजत दलाल को सपोर्ट कर रहें हैं, वे बिग बॉस के घर में भी रजत दलाल को ही सपोर्ट करने गए हुए थे, वहीं। बाहर रहकर भी वे रजत दलाल के लिए फैंस से वोटिंग की अपील कर रहें हैं, इतना ही नहीं एल्विश यादव ने रजत दलाल को सपोर्ट करते हुए दिल्ली में मीट अप भी किया था। फिलहाल देखना होगा कि एल्विश यादव का सपोर्ट क्या रजत दलाल के काम आएगा या फिर बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कोई और उड़ा ले जाएगा।

Tags:    

Similar News