Pawan Singh Film: पवन सिंह की नई फिल्म काला ओढ़नी, धांसू लुक हुआ वायरल

Pawan Singh Bhojpuri Film: पवन सिंह की नई भोजपुरी फिल्म का धांसू पोस्टर सामने आ चुका है, जिसका नाम काला ओढ़नी है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-18 13:27 IST

Pawan Singh Bhojpuri Film

Pawan Singh Kala Odhani Movie: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का डंका दुनिया भर में बजता है, जी हां! दुनिया भर में भोजपुरी गायक लवन सिंह के गाने धूम मचाते हैं। हालांकि इन दिनों पवन सिंह अपनी तीसरी शादी को लेकर खबरों में बनें हुए हैं, दरअसल भोजपुरी गलियारों में खबरें हैं कि पवन सिंह भोजपुरी अभिनेत्री चांदनी सिंह संग तीसरी शादी करने वाले हैं, हालांकि अब तक कुछ कन्फर्म नहीं है। वहीं तीसरी शादी की खबरों के बीच पवन सिंह की नई भोजपुरी फिल्म का धांसू पोस्टर सामने आ चुका है, जिसका नाम काला ओढ़नी है।

पवन सिंह फिल्म काला ओढ़नी (Pawan Singh Bhojpuri Film)

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भले ही विवादों में फंसे रहते हैं, लेकिन इसके साथ ही वे अपने फैंस का मनोरंजन भी करते रहते हैं। जी हां! पवन सिंह अपनी नई फिल्मों और एक से एक नए धमाकेदार गाने से फैंस के बीच गर्दा उड़ाए रहते हैं, वहीं अब वे फिर अपनी एक नई फिल्म के साथ बवाल मचाने के लिए तैयार हैं। पवन सिंह की आने वाली फिल्म काला ओढ़नी का धांसू पोस्टर रिवील कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पवन सिंह की आने वाली फिल्म काला ओढ़नी का पहला धमाकेदार पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में मेकर्स ने लिखा, "अपने जिगर के आग से लोहा ना पिघला दु तो कहना, पलभर मे आसमां को धरती पर ना झुका दूं तो कहना। दम है तो हाथ लगा के दिखा इसकी ओढ़नी से, यही तेरी चिता ना सजा दूं तो कहना।" भोजपुरी फिल्म काला ओढ़नी के पोस्टर को देख पवन सिंह के फैंस उत्साहित हो उठे हैं, वे सब कमेंट बॉक्स में टूट पड़े हैं और पोस्टर की जमकर तारीफ कर रहें हैं। पोस्टर में पवन सिंह का दमदार लुक देखने को मिल रहा है।

पवन सिंह संग रोमांस करेंगी ये अदाकार (Kala Odhani Bhojpuri Film Poster)

काला ओढ़नी फिल्म की बात करें तो पॉवर स्टार पवन सिंह संग फिल्म में क्वीन शालिनी और विकास मेहता जैसे कलाकार नजर आएंगे। पवन सिंह और क्वीन शालिनी को रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। काला ओढ़नी फिल्म का निर्देशन विभांशु तिवारी करेंगे, फिल्म की रिलीज डेट अब तक अनाउंस नहीं की गई है।

Tags:    

Similar News