Saif Ali Khan Attack केस में Kareena Kapoor Khan का सनसनीखेज खुलासा, सुनाई पूरी आपबीती

Kareena Kapoor Khan Statement: सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने इस मामले में कई सनसनीखेज खुलासा किया है, चलिए बताते हैं कि करीना कपूर खान ने पुलिस से अपने बयान में क्या कुछ कहा है।;

Report :  Shivani Tiwari
Update:2025-01-18 12:32 IST

Kareena Kapoor Khan Statement

Kareena Kapoor On Saif Ali Khan Attack Case: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर हाल-फिलहाल में जो कुछ भी हुआ है, उससे पूरी इंडस्ट्री हैरान है। अभिनेता सैफ अली खान का परिवार तो अब तक इस सदमे से बाहर ही नहीं निकल पाया है। जी हां! सैफ अली खान को गंभीर चोट लगने की वजह से पूरा परिवार परेशान है। वहीं अब जाकर सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने इस मामले में कई सनसनीखेज खुलासा किया है, चलिए बताते हैं कि करीना कपूर खान ने पुलिस से अपने बयान में क्या कुछ कहा है।

करीना कपूर खान का बयान (Kareena Kapoor Khan Statement)

सैफ अली खान पर अटैकर ने बुरी तरह हमला कर दिया था, हालांकि अब वे धीरे-धीरे रिकवर हो रहें हैं, इसी बीच मुंबई की बांद्रा पुलिस ने पत्नी करीना कपूर से लंबी पूछताछ की है, जिसमें उन्होंने कई अहम खुलासे किए हैं, जिसके बाद कहानी में बड़ा ट्विस्ट आ गया है।


करीना कपूर खान ने अपने दर्ज किए बयान में कहा, "अटैकर जब घर में आया तो वह बेहद आक्रामक था और बहुत गुस्से में भी था, उसने घर से कुछ भी चीजें नहीं चुराई। जब यह घटना हुई तो सैफ ने बच्चों और घर की सभी महिलाओं को 12वीं मंजिल पर भेज दिया, सैफ ने उस समय सबसे पहले महिलाओं और बच्चों को बचाने की कोशिश की। सैफ के कारण हमलावर जेह तक नहीं पहुंच पाया। उसने कई बार सैफ पर हमला किया, मैं हमले के बाद बहुत घबरा गई थी, इसलिए करिश्मा मुझे अपने घर ले गई थी।"


क्या हुआ था 15 जनवरी की रात (Saif Ali Khan Attack Case Update)

15 जनवरी की रात सैफ अली खान और करीना कपूर के घर कुछ ऐसा हुआ, जिसे वे अब शायद जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे। करीना कपूर खान के घर की नैनी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 15 जनवरी की रात दो बजे मैं एक अजीब आवाज सुनकर उठी, बाथरूम की लाइट जल रही थी, जब मैं देखने गई तो एक शख्स बाहर निकला और वो जेह की तरफ जाने लगा, इतने में मैं जल्दी से बच्चों के पास गई, तो उसने उंगली के इशारे से कहा कोई आवाज नहीं, मैंने उसे रोकने की कोशिश की, पर उसने हमला कर दिया। शोर सुनकर सैफ और करीना भी वहां आ गए, फिर शख्स ने सैफ पर हमला कर दिया। इसके बाद वह सीढ़ियों से भागने में कामयाब हो गया। सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया था, डॉक्टर्स ने उनकी रीढ़ की हड्डी के पास से 2.5 इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला है, हालांकि अब सैफ अली खान की हालत ठीक है।

Tags:    

Similar News