Bigg Boss 18 Eviction: तजिंदर बग्गा के बाद इस खिलाड़ी का भी कटेगा पत्ता

Bigg Boss 18 Second Eviction: तजिंदर बग्गा के बाद एक और कंटेस्टेंट्स के घर से बाहर होने की खबर सामने आ रही है, आइए बताते हैं।

Report :  Shivani Tiwari
Update:2024-12-14 10:54 IST

 Bigg Boss 18 Second Eviction

Bigg Boss 18 Eviction: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट रिवील हो चुकी है, जी हां! कुछ दिनों पहले ही अनाउंस किया गया था कि बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले अब 25 जनवरी को होगा, लेकिन ग्रैंड फिनाले से पहले शो में बहुत ही इंट्रेस्टिंग चीजें देखने को मिल रहीं हैं। कंटेस्टेंट्स के बीच हो रहा लड़ाई-झगड़ा और हंसी मजाक दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है। वहीं इसी बीच अब बिग बॉस के Eviction को लेकर भी जानकारी मिल चुकी है, दरअसल तजिंदर बग्गा बिग बॉस के घर से बाहर हो गए हैं, वहीं अब तजिंदर बग्गा के बाद एक और कंटेस्टेंट्स के घर से बाहर होने की खबर सामने आ रही है, आइए बताते हैं।

तजिंदर बग्गा के बाद इस खिलाड़ी का कटेगा पत्ता (Bigg Boss 18 Second Eviction)

बिग बॉस 18 में पिछले दो हफ्तों से एलिमिनेशन नहीं हुआ, ऐसे में इस हफ्ते तो Eviction होना ही था, लेटेस्ट अपडेट के अनुसार तजिंदर बग्गा बिग बॉस के घर से बाहर हो चुके हैं। जी हां! तजिंदर बग्गा बिग बॉस के घर के मजबूत दावेदार मानें जा रहे थे, लेकिन इस हफ्ते उनका बिग बॉस का सफर खत्म हो गया। तजिंदर बग्गा के बाद एक और एलिमिनेशन घर में होगा, यानी कि इस हफ्ते एक और खिलाड़ी का बिग बॉस की ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह जाएगा।


पिछले काफी समय से खबर आ रही थी कि बिग बॉस के घर में इस हफ्ते डबल एविक्शन होगा, तजिंदर बग्गा तो घर से बेघर हो चुके हैं और अब कहा जा रहा है कि अगला eviction वीकेंड के वॉर पर होगा, और इस वीकेंड के वॉर पर फिर किसी कंटेस्टेंट्स का पत्ता साफ होगा, जिनका नाम सामने आ रहा है, वे एडिन रोज है, सोशल मीडिया पर यह बात हो रही है कि यदि घर में दूसरा Eviction होता है तो एडिन रोज भी घर से बाहर जा सकती हैं, लेकिन यदि मेकर्स कुछ ट्विस्ट लेकर आएंगे तो हो सकता है कि किसी और खिलाड़ी को घर से बाहर जाना पड़ सकता है। फिलहाल ये तो वीकेंड के वॉर पर ही पता चलेगा कि इस हफ्ते दूसरा Eviction होगा या नहीं।

Tags:    

Similar News