Kannappa Teaser: कन्नपा मूवी के नए पोस्टर के साथ टीजर की रिलीज डेट की गई कंफर्म

Kannappa Teaser Release Date: कन्नपा मूवी के टीजर को लेकर मेकर्स ने किया अनॉउंसमेंट इस खास अवसर पर रिलीज किया जाएगा टीजर;

Update:2025-02-26 15:48 IST

Kannappa Teaser Release Date (Image Credit- Social Media)

Kannappa Teaser: पैन इंडिया फिल्म कन्नप्पा जिसका दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। अब जाकर उसकी रिलीज डेट जैसे-जैसे सामने आती जा रही है। वैसे-वैसे मेकर्स फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं। कन्नप्पा मूवी का पहला टीजर पिछले साल ही जुलाई महीने में जारी किया जा चुका है। जिसमें फिल्म के कास्ट की पहली झलक दिखाई गई थी। तो वहीं उसके बाद फिल्म के एक-एक एक्टर और एक्ट्रेस के फर्स्ट लुक पर से पर्दा उठाया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार और प्रभास अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। तो वहीं कन्नप्पा मूवी (Kannappa Movie) के टीजर की रिलीज डेट नए पोस्टर के साथ जारी कर दिया गया है। चलिए जानते हैं। 

कन्नपा मूवी टीजर रिलीज डेट (Kannappa Teaser Release Date In Hindi)-

बहुप्रतीक्षित अखिल भारतीय फिल्म Kannappa Movie का एक टीजर निर्माताओं द्वारा जारी कर दिया गया है। विष्णु मांचू अभिनीत इस फिल्म में मोहनलाल, प्रभास और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। टीजर में विष्णु मांचू को एक योद्धा की भूमिका निभाते हुए दिखाया गया है। और वह एक शिव भक्त की महाकाव्य कथा बनाने का प्रयास करते हैं। युद्ध के दृश्यों से भरा टीजर विष्णु मांचू को एक्शन से भरपूर दृश्यों में दिखता है। टीजर में मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल की एक छोटी-सी झलक दिखाई है, हालाँकि इसमें उनके साथ कोई विस्तृत दृश्य नहीं दिखाया गया है। 

कन्नप्पा मूवी का एक नया टीजर जारी किया जाएगा। पहले कहा जा रहा था कन्नप्पा मूवी का टीजर 27 फरवरी 2025 को रिलीज किया जाएगा। लेकिन आज फिल्म के नए पोस्टर के साथ फिल्म (Kannappa Movie) के टीजर की भी डेट जारी की गई है। अब कन्नप्पा मूवी का टीजर 1 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा।

कन्नप्पा मूवी रिलीज डेट (Kannappa Release Date)-

मंचू विष्णु की महत्वाकांक्षी परियोजना कन्नप्पा भगवान शिव के भक्त-भक्त कन्नप्पा की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म 25 अप्रैल 2025 को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में हैं। प्रभास भगवान शिव के किरदार रूद्र के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा काजल अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में नजर आएंगे।  

Tags:    

Similar News