The Bhootnii Teaser: संजय दत्त मौनी रॉय की फिल्म द भूतनी का रौंगटे खड़े कर देने वाला टीजर जारी

The Bhootnii Teaser Review: संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर मूवी द भूतनी का आज धमाकेदार टीजर जारी;

Written By :  Shikha Tiwari
Update:2025-02-26 12:31 IST

Sanjay Dutt Mouni Roy Horror Movie The Bhootnii Teaser (Image Credit- Social Media)

Sanjay Dutt Mouni Roy New Movie Title: बॉलीवुड में मुन्ना भाई और खलनायक जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद संजय दत्त एक बार फिर से बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। लेकिन इस बार संजय दत्त का एक अलग अवतार नजर आ रहा है। तो वहीं पहली बार संजय दत्त हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का आज यानि महाशिवरात्रि के अवसर पर टाइटल, टीजर और रिलीज डेट जारी कर दिया गया है। फिल्म का टाइटल The Bhootnii है। 

द भूतनी मूवी टीजर रिव्यू (The Bhootnii Teaser Review In Hindi)-

द भूतनी मूवी जिसके डायरेक्टर सिद्धांत सचदेव ने किया है तो वहीं इसके प्रोड्यूसर दीपक मुकुत और को-प्रोड्यूसर संजय दत्त, हुनर दत्त और मान्यता दत्त हैं। तो वहीं आज फिल्म के टाइटल, टीजर और रिलीज डेट पर से पर्दा उठ गया है। फिल्म का टाइटल The Bhootnii है। जिससे क्लियर होता है कि फिल्म की कहानी भूतनी पर आधारित है। और फिल्म के टीजर से ये क्लियर भी हो गया है। 


फिल्म के टीजर में मौनी रॉय के ऊपर भूतनी का साया दिखाया गया है। तो वहीं सनी सिंह मौनी रॉय के प्रेमी का किरदार निभा रहे हैं। वो अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश करते हैं। इन सबके बीच जब भूतनी का आतंक फैल जाता है तब संजय दत्त रक्षक के रूप में हाथों में तलवार लिए हुए नजर आते हैं। फिल्म का टीजर तो काफी ज्यादा डरावना और धमाकेदार है। जिसने दर्शकों के मन में फिल्म के रिलीज को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है। फिल्म का टीजर तो आ गया है अब देखने लायक होगा फिल्म के मेकर्स फिल्म का ट्रेलर कब राजी करते हैं। 

द भूतनी मूवी रिलीज डेट (The Bhootnii Release Date)-

संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी की फिल्म The Bhootnii सिनेमाघरों में 18 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी। जिसका मुकाबला सनी देओल की फिल्म जाट से होने वाला है। जिस तरह से हॉरर-कॉमेडी मूवीज सिनेमाघरों में धूम मचा रही हैं। जैसा कि स्त्री 3 जब रिलीज हुई थी। तब देखा गया था, अब देखने लायक होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कौन-सा धमाल करती है। 

Tags:    

Similar News